‘मैं किसी के खिलाफ..’ T20 World Cup टीम में जगह नहीं मिलने पर शोएब मलिक ने तोड़ी चुप्पी
Shoaib Malik T20 World Cup Pakistan Squad
Shoaib Malik: टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जान के बाद से ही पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शोएब मलिक चर्चा में हैं। उन्हें एशिया कप में भी जगह नहीं मिली थी। उस वक्त शोएब ने एक ट्वीट के जरिए इशारा किया था कि 'टीम में दोस्ती और यारी के आधार पर सेलेक्शन हो रहा है। इस मुद्दे पर उन्होंने खुलकर बात की है। मलिक ने काह कि वह टीम में किसी के भी खिलाफ नहीं हैं और काफी पॉजिटिव सोचते हैं।'
अभी पढ़ें – NZ vs PAK: ‘गेंद है या बुलेट’ 150kmph की रफ्तार से टकराकर बल्ले को दो हिस्सों में बांटा, देखें Video
इस ट्वीट के बाद मचा था बवाल
एशिया कप के फाइनल में जब पाकिस्तान की टीम श्रीलंका से हार गई थी तो मलिक ने टीम सेलेक्शन को लेकर एक सख्त ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'हम कब यारी-दोस्ती और पसंद-नापसंद के कल्चर से बाहर आएंगे। अल्लाह हमेशा ईमानदार लोगों की मदद करता है।'
शोएब मलिक के इस बयान पर जमकर बवाल हुआ था। उनके इस बयान से लगता था कि वह टीम सेलेक्शन से खुश नहीं थे और बाबर आजम से नाराज हैं। हालांकि अब उन्होंने ऐसी किसी भी चीज से इंकार कर दिया है।
'मेरा काम है जहां पर भी मौका मिले, वहां पर जाकर क्रिकेट खेलना'
शोएब मलिक ने समा टीवी पर बातचीत के दौरान कहा, कि 'देखिए मेरा काम है जहां पर भी मौका मिले, वहां पर जाकर क्रिकेट खेलना। सेलेक्ट करना या ना करना वो टीम मैनेजमेंट, सेलेक्शन कमेटी या पीसीबी के हाथ में है। मैं बस ये देखता हूं कि जहां मौका मिले उसके लिए उपलब्ध रहूं और वहां पर अच्छा प्रदर्शन करूं।
शोएब मलिक बोले- मुझे किसी से कोई दिक्कत नहीं
शोएब मलिक ने आगे कहा कि 'मुझे किसी से कोई दिक्कत नहीं है। मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं क्योंकि मैं हमेशा पॉजिटिव सोचता हूं और इसी वजह से मैं अपने करियर में इतना सफल रहा।'
अभी पढ़ें – NZ vs PAK: टी20 विश्वकप से पहले पाकिस्तान ने दिखाया दम, न्यूजीलैंड को उसी के घर में दी मात
शोएब मलिक की वापसी की मांग
शोएब मलिक ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। लेकिन इस बार वह टीम का हिस्सा नहीं हैं। पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर भी फ्लॉप नजर आ रहा है। इसे लेकर कई फैंस ने मलिक को वापस टीम में लाने की मांग कर रहे हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.