TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

स्कॉटलैंड ने फिर किया उलटफेर, जिम्बाब्वे को वर्ल्ड कप से किया बाहर

नई दिल्ली: जिम्बाब्वे की टीम इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो गई है। मंगलवार को वर्ल्ड कप क्वालिफायर सुपर-6 के तहत बुलावायो में खेले गए मुकाबले में स्कॉटलैंड ने जिम्बाब्वे को 31 रनों से मात दी। इसके बाद जिम्बाब्वे का सफर खत्म हो गया। स्कॉटलैंड की जीत […]

ZIM vs SCO
नई दिल्ली: जिम्बाब्वे की टीम इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो गई है। मंगलवार को वर्ल्ड कप क्वालिफायर सुपर-6 के तहत बुलावायो में खेले गए मुकाबले में स्कॉटलैंड ने जिम्बाब्वे को 31 रनों से मात दी। इसके बाद जिम्बाब्वे का सफर खत्म हो गया। स्कॉटलैंड की जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि उसने जिम्बाब्वे को उसके घर में शिकस्त देकर वर्ल्ड कप से बाहर किया। इससे पहले स्कॉटलैंड ने वेस्ट इंडीज को वर्ल्ड कप से बाहर कर बड़ा उलटफेर किया था।

माइकल लीस्क ने खेली 48 रनों की शानदार पारी  

जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच में स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 238 रन बनाए। स्कॉटलैंड के सभी बल्लेबाजों ने टीम के लिए थोड़ा-थोड़ा योगदान दिया और इससे एक अच्छा स्कोर बन गया। निचले क्रम पर माइकल लीस्क ने 34 गेंदों में 48 रन की शानदार पारी खेली। वहीं मार्क वाट ने 15 गेंदों में 21 रन जड़े। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे के टॉप ऑर्डर को स्कॉटलैंड के गेंदबाजों ने ध्वस्त कर दिया। जॉयलॉर्ड गुंबी 0, कप्तान क्रेग इरविन 2, इनोसेंट काइया 12 और सीन विलियम्स 12 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि रयान बर्ल, सिकंदर रजा और वेस्ले मेधवेरे ने थोड़ा बहुत संघर्ष किया। बर्ल ने 84 गेंदों में 83, रजा ने 40 गेंदों में 34 और मेधवेरे ने 39 गेंदों में 40 रन बनाए, लेकिन ये टीम की जीत के लिए नाकाफी रहे। स्कॉटलैंड की शानदार गेंदबाजी के आगे जिम्बाब्वे की पूरी टीम ने 41.1 ओवर में 203 रन पर घुटने टेक दिए।

जिम्बाब्वे ने बेहतरीन गेंदबाजी के आगे टेके घुटने 

स्कॉटलैंड की ओर से क्रिस सोल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। वहीं ब्रैंडन मैक्मुलेन ने 2 और माइकल लीस्क ने 2 विकेट झटके। इनके अलावा साफियान शरीफ, मार्क वाट और क्रिस ग्रीव्स ने एक-एक विकेट चटकाया। कुल मिलाकर जिम्बाब्वे के खिलाफ स्कॉटलैंड की पूरी टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया और उसे उसी के घर में वर्ल्ड कप की रेस से बाहर कर दिया। इस जीत के बाद स्कॉटलैंड की टीम का वर्ल्ड कप टिकट लगभग पक्का हो गया है। खास बात यह है कि विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के लिए जिम्बाब्वे को पिछले क्वालिफायर टूर्नामेंटों में अपने आखिरी दो मैचों में से केवल एक में जीत की जरूरत थी, लेकिन दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा।


Topics:

---विज्ञापन---