मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड पर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। साहिल और मुस्कान की काली करतूतों ने सभी को हैरान कर दिया है। इसका असर सोशल मीडिया पर भी दिखाई दे रहा है क्योंकि हर दूसरी रील नीले ड्रम की ही है। इन रील्स को देख जहां कुछ लोग हंस रहे हैं तो कुछ लोगों में खौफ भी है। ये सवाल भी उठ रहा है कि आखिर क्यों इतना क्राइम बढ़ रहा है? आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर वायरल हुए मीम्स की एक झलक।
पति के साइज के नीले ड्रम
सोशल मीडिया पर बहुत से नीले ड्रम वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं। वायरल हो रहे इस फोटो में एक बड़ा सा नीला ड्रम दिखाई दे रहा है जिसमें लिखा हुआ है- जनहित में जारी... जिन पतियों के घर में उनके साइज का ड्रम है और खाली पड़ा है वो उसे कबाड़ी को बेच दें।
यह भी पढ़ें: मेरठ जेल में साहिल से मिलने पहुंचा कोई अपना, जानें मुस्कान के प्रेमी की हालत कैसी
सस्ते में खरीदें नीला ड्रम
एक और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कैप्शन में दिया है कि सस्ती दरों में नीला ड्रम खरीदे और बेचे जाते हैं। इस फोटो पर भी मजेदार कमेंट आए हैं जैसे किसी ने लिखा- जोर-जोर से बोलकर मेरी पत्नी को स्कीम बता दे।
नीले ड्रम से मर्द क्यों डरा हुआ है
इस वीडियो में एक महिला अपने सिर पर नीले रंग का ड्रम लेकर आती नजर आ रही है। तभी एक आदमी उससे पूछता है कि ये क्यों लेकर जा रही हो वो बोलती है राशन रखने के लिए। आदमी डर जाता है और तुरंत पूछता है भैया कहां है भाभी। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- इस नीले ड्रम से मर्द समाज डरा सहमा नजर आ रहा है
नीले ड्रम किए नष्ट
इस वीडियो में एक के बाद एक कई सारे नीले रंग के ड्रम नष्ट किए जा रहे हैं। वीडियो में कैप्शन भी दिया गया है जिसमें लिखा है सारे फसाद की जड़ ये नीले ड्रम ही हैं, जिनसे सारे मर्द समाज में डर का माहौल है।
पति वर्सेस सीमेंट और नीला ड्रम
इस वीडियो में एक आदमी अपने कंधे पर नीला ड्रम ले जाता दिखाई दे रहा है। उसे ये उसकी पत्नी ने बर्थडे पर गिफ्ट किया था। अब मेरठ केस के बाद मर्दों में नीले ड्रम का खौफ है। ऐसे में वो बोल रहा है कि वो इसे फेंकने के लिए जा रहा है जिससे वो बचा रहे।
इसी तरह के कई और मीम्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जो लोगों को डरा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सौरभ के घर से हाथ लगे बड़े सबूत, 22 दिन बाद फॉरेंसिक टीम ने खंगाला मुस्कान का घर