TrendingiranT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

समलैंगिक मैरिड कपल ने किया कुछ ऐसा कि हो गए ट्रोल, शादी पर भी उठाया गया सवाल

यूके की सेम सेक्स कपल ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया है, जिसके बाद लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Luran and hannah

Same Sex Marriage: भारत में भले ही सेम सेक्स मैरिज को ज्यादा सपोर्ट नहीं मिलता, लेकिन विदेशों में ये एक आम बात है। अक्सर हमें सोशल मीडिया पर ऐसे कपल मिल जाते हैं, जिन्होंने सेम जेंडर में शादी की है। ऐसा ही एक कपल लॉरेन इवांस और हैना का है, जिन्होंने इस साल सितंबर में शादी की थी, लेकिन शादी से लेकर प्रेग्नेंसी तक उनका सफर कभी आसान नहीं रहा। आम तौर पर जब कोई शादी करता है या प्रेग्नेंसी की खबर सुनाता है तो लोग उसे बधाईयां या आशीर्वाद देते हैं, लेकिन इन कपल के केस में ऐसा कुछ नहीं था। जब ब्रिटेन की एक महिला ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर अपने पार्टनर की फोटो के साथ शेयर की, तो लोगों ने अजीब से रिएक्शन दिए। आइए इसके बारे में जानते हैं।

शादी के बाद भी हुए ट्रोल

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि लॉरेन नाम की महिला ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीर के साथ लोगों से अपनी खुशखबरी शेयर की और बताया। फोटो देखने के बाद लोगों ने मान लिया कि लॉरेन ने 10 साल के बच्चे से शादी कर ली है और उनको ट्रोल किया। कुछ दिन बाद उन्होंने बताया कि वह प्रेग्नेंट है, और लोगों ने इसपर भी अजीब रिएक्शन दिए।

---विज्ञापन---

बता दें कि 31 साल की लॉरेन फिलहाल तीन बच्चों को इस दुनिया में लाने का इंतजार कर रही हैं। लॉरेन ने सितंबर में हैना से शादी की और अक्टूबर में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की। यहां तक ​​तो सब ठीक था, लेकिन जैसे ही लोगों ने लॉरेन और हैना को साथ देखा, उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ। हैना दिखने में 10-12 साल की बच्ची लगती हैं। इसके चलते लोगों ने इन्हें काफी ट्रोल किया गया। हालांकि लॉरेन ने क्लियर किया कि वह और हैना समलैंगिक विवाह में हैं और हैना वास्तव में 29 साल की हैं।

---विज्ञापन---

https://www.instagram.com/lozgetssleeved/reel/C_q50RPRa4J/

कैसे हुईं प्रेग्नेंट ?

शादी के बाद ही इस कपल ने डोनर स्पर्म और हैना के एग्स से IVF के जरिए गर्भधारण भी किया। उन्होंने साइप्रस में इसका इलाज करवाया और लगभग 10 लाख रुपये खर्च किए। अब लॉरेन अपने गर्भ में तीनों बच्चों को पाल रही हैं और परिवार के बढ़ने का इंतजार कर रही हैं। इसके बाद भी इन दोनों को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें - हे राम! बिजली के खंभे से बांधा फिर बरसाए लात-घूंसे; शादी में गए युवक की चोर समझ कर दी पिटाई


Topics:

---विज्ञापन---