Saif Ali Khan : अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी को घर में ही हमला हुआ था। चोरी करने के लिए एक शख्स उनके घर में दाखिल हुआ था, जिसने सैफ अली खान पर चाकूओं से हमला किया था। जिस वक्त सैफ अली खान पर हमला हुआ, उस वक्त घर में उनका कोई भी ड्राइवर मौजूद नहीं था। ऐसे में उन्हें ऑटो रिक्शा पकड़कर अस्पताल जाना पड़ा था। सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर ने सैफ अली खान से मिलने की इच्छा जताई थी। उसकी इच्छा सैफ अली खान ने पूरी कर दी है।
सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि सैफ अली खान ने घर पर नहीं बल्कि अस्पताल से निकलने से पहले ही उससे मुलाकात कर ली थी। कुछ फोटो में वह अस्पताल के बेड पर बैठे दिखाई दे रहे हैं।सैफ के साथ वायरल हो रही ऑटो ड्राइवर की फोटो
सैफ अली खान और ऑटो ड्राइवर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि सैफ अली खान ने ऑटो ड्राइवर को घर बुलाकर मुलाकत की है और उसके साथ फोटो खिंचवाई है, जो अब वायरल हो रही है। सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर का नाम भजन सिंह राणा है। वह उत्तराखंड के रहने वाले हैं।देखें फोटो
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---