Massage Parlor Facts: बड़े शहरों में काफी मसाज पार्लर खुल चुके हैं। लोग यहां कारोबार करके करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। छोटे शहरों में भी अब मसाज पार्लर खुलने शुरू हो चुके हैं। लेकिन कुछ जगह मसाज पार्लर की आड़ में गलत काम भी देखने को मिल रहे हैं। आए दिन कहीं न कहीं पुलिस की रेड होती है। जहां मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार के मामले सामने आते हैं। लोग कई बार अपनी थकान मिटाने के लिए मसाज करवाने जाते हैं और पुलिस के पचड़े में फंस जाते हैं। माना जाता है कि मसाज थेरेपी से न केवल तनाव कम होता है, बल्कि थकान दूर हो जाती है।
मसाज पार्लर की आड़ में गैरकानूनी काम को रोकने के लिए कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं। इनका पालन करना जरूरी होता है। अगर मसाज पार्लर में इन नियमों का पालन नहीं होगा तो उसके मालिक को पुलिस अरेस्ट कर सकती है। इन नियमों के बारे में जान लेते हैं।
ID होनी जरूरी, टाइमिंग फिक्स
जो ग्राहक मसाज पार्लर आएं, प्रॉपर उनकी आईडी और बाकी सभी डिटेल्स पार्लर के रजिस्टर में दर्ज होनी चाहिए। स्पा की टाइमिंग भी फिक्स है। रूल्स के मुताबिक स्पा को सुबह 9 से शाम 9 बजे के बीच ही खोला जा सकता है। मसाज पार्लर में सीसीटीवी कैमरे होने जरूरी हैं। बिना सीसीटीवी कैमरे मसाज करने की परमिशन नहीं है। वहीं, पार्लर में पिछले तीन महीने की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग सेव करना भी जरूरी है। ताकि जरूरत पड़ने पर पुलिस इसकी जांच कर सके। समय-समय पर पुलिस इसकी चेकिंग भी करती है।
यह भी पढ़ें:पुलिस ने मारा, भीड़ ने परिवार से छीन जलाया शव… कौन था ये डॉक्टर; जिसकी मौत पर मचा बवाल?
नियमों के अनुसार कभी भी स्पा या मसाज पार्लर में लॉक नहीं लगाया जा सकता है। आप यहां कोई भी सर्विस न तो दरवाजा बंद करने के बाद दे सकते हैं, न ही ले सकते हैं। जब तक स्पा खुला रहेगा, तब तक सभी दरवाजे अनलॉक होने चाहिए। वहीं, दरवाजों के बाहर और अंदर चेन भी नहीं लगाई जा सकती। अगर ये नियम फॉलो नहीं मिलता तो पुलिस एक्शन ले सकती है।