TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बीच X पर ट्रेंड हो रहा Ravana, जानिए आखिर क्यों?

Ravana is Trending on X: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बीच X पर रावण काफी ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेंडिंग का कनेक्शन तमिलनाड़ु से है।

प्राण प्रतिष्ठा के बीच ट्रेंड में रावण
Ravana is Trending on X: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। प्रभु श्री राम मंदिर में विराज गए हैं। घर से लेकर गली, मोहल्ले में, सड़कों और सोशल मीडिया पर सिर्फ 'राम' नाम की ही आवाज सुनने को मिल रही हैं। वहीं जहां सोशल मीडिया पर भगवान 'राम' के नाम पर कई कीवर्ड ट्रेंड कर रहे हैं, वहीं रावण भी काफी ट्रेंड कर रहा है। रावण को लेकर #LandOfRavanan #Ravan और #JaiRavanaFromTamilnadu X के टॉप पर ट्रेंड कर रहे हैं।

X के टॉप ट्रेंड में क्यों है रावण?  

सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, X पर रावण को लेकर यह हैशटैग तमिलनाडु के लोगों की तरफ से किए जा रहे हैं। इन कीवर्ड के साथ किए गए ज्यादातर पोस्ट में यह कहा जा रहा है कि रावण कला में सर्वश्रेष्ठ हैं, जिसकी वजह से उन्हें 10 सिरों वाला बताया गया है, 'रावण' महानायक हैं। इसके अलावा कुछ पोस्ट में वीर पारुंबटन को रावण का उत्तराधिकारी बताया गया है। वहीं कुछ पोस्ट में माता सीता की अग्नि परीक्षा को लेकर भगवान 'राम' की निंदा गई और रावण के लिए कहा गया कि उसने तमिल महिलाओं को सम्मान दिया है। इसी वजह से वे राम से अलग हैं। कुछ पोस्ट में तमिलनाडु को 'रावण' की धरती बताया गया है।  

पौराणिक कथाओं पर लोगों का विश्वास 

कीवर्ड के साथ एक पोस्ट में लिखा है कि वह पौराणिक पात्रों पर विश्वास नहीं करते हैं। आर्यों ने शिव पुत्रों को अपमानित करने के लिए रावण का उपयोग एक उपकरण के रूप में किया। हालांकि, उन्होंने उसे अपना गौरव बनाया। इसमें यह भी कहा गया है कि पौराणिक कथाओं में आर्य को खलनायक के रूप में पेश किया गया, इसलिए दुनिया का कोई भी शिव भक्त हमारा आदमी है।'


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.