Ramdas Athawale On Budget : संसद भवन में 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया। ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट था। एक तरफ लोग बजट में अपना फायदा खोज रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ मिडिल क्लास के लोगों के हाथ खाली रह गए। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले द्वारा बजट पर दी गई प्रतिक्रिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
केंद्रीय मंत्री का पुराना वीडिया वायरल
संसद में बजट पेश होने के बाद केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने परिचित अंदाज में बोल रहे हैं। वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। बता दें कि यह वीडियो इस बजट का नहीं, बल्कि पुराना है।
देखिए वीडियो
2019 का है ये वीडियो
रामदास आठवले का यह वीडियो उस वक्त का है जब पियूष गोयल वित्त मंत्री थे। करीब पांच साल पहले जब पियूष गोयल ने 1 फरवरी 2019 को बजट पेश किया था, तब रामदास आठवले ने यह बयान दिया है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अब क्या बोले रामदास आठवले?
रामदास आठवले अपनी बात कविता के जरिए कहने के लिए जाने जाते हैं। विरोधियों पर हमला बोलने के लिए भी रामदास आठवले कविता और तुकबंदी का सहारा लेते हैं। रामदास आठवले मोदी सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री हैं। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के चीफ रामदास आठवले महाराष्ट्र के हैं और 2014 चुनाव से पहले ही वह NDA में शामिल हो गए थे।
यह भी पढ़ें : Budget 2024: केंद्रीय बजट पर क्या बोले देश के बड़े नेता, यहां जनिए बीजेपी और विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया
वहीं कांग्रेस की तरफ से बजट को लेकर कहा गया कि अंतरिम बजट में सरकार को पॉलिसी को लेकर बात नहीं करनी चाहिए थी लेकिन सरकार ने ऐसा किया। संविधान को दरकिनार किया गया। लोगों को लुभाने के लिए ये बजट पेश किया। विपक्ष के कई नेताओं ने रोजगार को लेकर सवाल उठाया है।