TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

तन पर भगवा, लंबी चोटी से बांधकर खींचा ‘राम रथ’, 566KM का सफर कर पहुंचेगा अयोध्या, देखें वीडियो

Ram Mandir Pran Pratishtha: वीडियो में संत बद्री को अयोध्या यात्रा के दौरान अपनी चोटी से भगवान राम का रथ खींचते देखा जा सकता है।

संत बद्री की अयोध्या यात्रा
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सारी तैयारिया लगभग पूरी हो चुकी हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले सभी लोगों को निमंत्रण पत्र दिया जा चुका है, अब राम नगरी अयोध्या में लोग समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण पत्र पाने वाले संत बद्री उत्तर प्रदेश के रायबरेली से अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं। संत बद्री अयोध्या खाली हाथ नहीं जा रहा है, वह अपने साथ भगवान राम का रथ लेकर आ रहे हैं, जिसे वह अपनी चोटी से खींच रहे हैं।

566 किलोमीटर की यात्रा

संत बद्री अयोध्या यात्रा का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमे वह भगवा पहनकर सड़क पर अपनी चोटी से भगवान राम का रथ खींचते दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ कुछ और लोग भी है, जो बीच-बीच में थकान के दौरान उनकी चलने में मदद कर रहे हैं। भगवान राम का रथ 'राम' नाम का पताका के साथ सजा हुआ दिखाई दे रहा है। जानकारी के अनुसार, संत बद्री इसी तरह से 566 किलोमीटर की यात्रा करके 22 जनवरी, 2024 को प्राण प्रतिष्ठा के भव्य समारोह में शामिल होंगे। यह भी पढ़ें: MP का एक गांव, जिसके हर घर में लगी ‘राम’ नाम की मुहर, भाजपा ने रामभक्तों से कहा- Thank You

संत बद्री की अयोध्या यात्रा का वीडियो वायरल  

संत बद्री के इस अयोध्या यात्रा की वीडियो को कुछ ही समय में 55 हजार से अधिक व्यू मिल चुके हैं। इसके अलावा वीडियो में लोगों ने कमेंट करके संत बद्री के इस हौसले की तारीफ कर रहे हैं, साथ ही उन्हें इस यात्रा के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। बता दें कि, जैसे-जैसे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का दिन करीब आ रहा है, वैसे राम भक्तों नए-नए करतब सामने आ रहे हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.