Ram Mandir के लिए बना दुनिया का सबसे बड़ा ताला, अलीगढ़ से पहुंचा अयोध्या, किसने बनाया और कैसे?
राम मंदिर का ताला-चाबी
Ram Mandir ka 400 kg Tala-Chabi: अयोध्या के राम मंदिर में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अब सिर्फ 2 दिन बचे हैं। देश के कोने-कोने से राम भक्त अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं। इस बीच सोशल मीडिया के जरिए राम भक्तों के नए-नए कारनामे देखने को मिल रहे हैं। कहीं राम भक्तों की टोली अपने गांव के हर घर पर राम नाम लगाती है, तो कहीं भक्त बिस्किट से राम मंदिर का मॉडल बना रहे हैं। ऐसा ही कुछ अब अलीगढ़ के राम भक्तों ने किया है।
400 किलो का ताला और चाबी
अलीगढ़ के राम भक्तों ने मंदिर के लिए एक बहुत बड़ा ताला और चाबी बनाया है। जिसे वे 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान भेट में देने वाले हैं। अलीगढ़ के राम भक्तों द्वारा बनाया गया यह ताला और चाबी 400 किलो का है, जिसे बनाने में कारीगरों को 6 महीने का समय लगा है। बताया जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा ताला और चाबी है, जिसे भक्त अयोध्या लेकर पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें: सूर्य भगवान-गरुड़-हनुमान और 10 अवतार; देखिए राममला की 51 इंच की मूर्ति में कहां क्या-क्या?
वायरल हुआ ताले का वीडियो
राम मंदिर में लगने वाले इस भव्य ताले का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि ताले के ऊपर एक भेट लिखा हुआ है। वहीं ताले के की पॉइंट पर बड़े अक्षरों में 'जय श्री राम' लिखा हुआ है। इस वीडियो को कुछ घंटों में 40.2K बार देखा जा चुका है। इस वीडियो पर लोग काफी मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में सवाल किया कि क्या राम मंदिर में भी ताला लगेगा?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.