Rail Neer Scam : ट्रेन में यात्रा करते समय क्या आपने भी कभी पानी खरीदा है? कभी ये शक हुआ है कि ये असली रेल नीर है या नहीं? हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , जिसमें ट्रेन में यात्रियों को रेल नीर की जगह डुप्लीकेट पानी बेचा जा रहा था। शिकायत करने पर पेंट्री मैनेजर का व्यवहार एक दम से खराब हो गया। तो आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में और साथ ही ये भी देखें कि ऐसे घोटालों को रोका कैसे जा सकता है।
क्या हुआ था? :
यात्री ने ट्रेन में 'रेल नीर' की जगह डुप्लीकेट पानी की बोतलें बेचे जाने की शिकायत की।
उसके बाद पेंट्री मैनेजर ने शिकायत करने वाले यात्री का मोबाइल छीनने और उसे धक्का देने की कोशिश की।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
यह है वीडियो :लोगों के रिएक्शंस :
लोग रेलवे प्रशासन की लापरवाही और भ्रष्टाचार पर गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं।
साथ हि पेंट्री मैनेजर पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।