आपके टूथपेस्ट में नमक है? ऑनलाइन क्लास में बच्चे का सवाल सुन आगबबूला हुए टीचर, वीडियो वायरल
ऑनलाइन क्लास के दौरान बच्चे ने वाइस प्रिंसिपल सा अजीब सवाल पूछ लिया (Photo Source: Social Media)
Online Class Viral Video: पढ़ाई के दौरान बच्चे खूब शरारत करते हैं, सबने की होगी। कुछ शरारतें ऐसी होती हैं, जिन्हें बाद में सोचकर खूब हंसी आती है। हालाँकि आजकल के बच्चे शरारत में काफी आगे निकल गए हैं। ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान कई बार माइक ऑन रह गया और बच्चों की अटपटी बातें सबने सुन लीं। वहीं कई बार बच्चे जानबूझकर ऐसी शरारत करते हैं, जिस पर हंसी रोक पाना भी मुश्किल होता है।
ऑनलाइन क्लास के दौरान एक बच्चे ने शिक्षक के साथ ऐसी शरारत की कि वह काफी आक्रोशित हो गए और जमकर फटकार लगा दी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है। दरअसल ऑनलाइन क्लास के दौरान टीचर ने बच्चों को सवाल पूछने का मौका दिया। तभी एक छात्र ने उनसे पूछा, सर एक सवाल है। इस पर टीचर ने कहा कि हां, पूछिए।
छात्र ने कहा- सर आपके टूथपेस्ट में नमक है? यह सुन तो शिक्षक में हैरत में पड़ गए। इसके बाद उन्होंने फिर से सवाल दोहराने के लिए कहा । फिर बच्चे ने वही सवाल पूछा कि सर आपके टूथपेस्ट में नमक है? सवाल सुनते ही टीचर आगबूबला हो गए और बोले- ओह्ह, तो ये आस्था है, बेटा बताऊं नमक कैसा होता है? क्या तुम जानती हो कि तुम स्कूल के वाइस प्रिंसिपल से बात कर रही हो?
इसके बाद शिक्षक ने चिल्लाते हुए कहा कि तुम निकल जाओ यहां से! सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ने लिखा कि इसके बाद टीचर ने कहा होगा कि कल पेरेंट्स को लेकर आना। एक अन्य ने लिखा कि कभी कभी बच्चों के साथ हंसी मजाक भी कर लेना चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि आजकल के बच्चे काफी शरारती हो गए हैं, उन्हें डर ही नहीं लगता है।
यह भी पढ़ें : Uber Driver Viral Video: गाड़ी चलाते वक्त ऐसा क्या कर रहा था ड्राइवर, मुंबई पुलिस से करनी पड़ी शिकायत
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर कुछ लोगों का कहना है कि बच्चों के साथ हंसी मजाक करते रहना चाहिए तो वहीं कुछ कहना है कि बच्चे अधिक शरारती हो गए हैं। बच्चों को प्यार की भाषा में समझाओ तो सिर पर बैठ जाते हैं और डांट के पढ़ाओ तो तनाव महसूस करने लगते हैं, आज के बच्चे शिक्षकों के सामने एक चैलेंज हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.