TrendingVenezuelaimd weather forecastTrump

---विज्ञापन---

Baba Bagheshwar अपने पैर से क्यों पीटते दिखे माथा? वायरल वीडियो में भक्त ने झल्लाया

Acharya Dhirendra Shastri Viral Video : महाकुंभ पहुंचे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में वह अपने भक्त से परेशान होकर पैर से माथा पीटते दिखाई दे रहे हैं।

Acharya Dhirendra Shastri Viral Video : प्रयागराज के महाकुंभ में देश भर के साधु संतों, कथावाचकों, बाबाओं की भीड़ लगी हुई है। कई बाबा कथा कह रहे हैं, भगवान की पूजा अराधना भी कर रहे हैं। बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री भी महाकुंभ में कथा की थी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने एक भक्त से मिलने के बाद अपने ही पैर से माथा पीटते दिखाई दिए। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबा बागेश्वर धाम कथा कर रहे थे, तभी उनसे मिलने के लिए एक युवा भक्त मंच पर पहुंच गया। बताया जा रहा है कि युवा भक्त गंगा जल लेकर पहुंचा था। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह मांग कर रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री इसे लेकर जाएं और इससे बालाजी को स्नान करवाएं। इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अभी मैं धाम नहीं जा रहा हूं। इस पर युवा भक्त ने कहा कि जब जाना तब करवा देना। इसके बाद भक्त ने फोटो लेने की कोशिश की तो खुद धीरेंद्र शास्त्री ने उसके हाथ से फोन ले लिया और सेल्फी ली। धीरेंद्र शास्त्री को उम्मीद थी कि इसके बाद लड़का वहां से चला जायेगा और वह आगे की कथा करेंगे लेकिन लड़का गया नहीं बल्कि बताने लगा कि कथा पंडाल के पड़ोस में ही रहता है। यह भी पढ़ें : भगदड़ के बाद Maha kumbh से आई गुड न्यूज, 27 साल से बिछड़ा शख्स परिवार से मिला धीरेंद्र शास्त्री ने उससे कहा कि अब तुम कल अपने घर से चाय बनाकर लाओगे और हमें पिलाओगे। युवा भक्त ने इस पर भी हामी भर ली और धीरेंद्र शास्त्री के कान में कुछ कहने लगा। हालांकि जब इसके बाद भी वह नहीं गया तो बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने अपने पैर को उठाकर माथे पर मारते हुए कहने लगे कि हम ठीक हैं, हमारे पांव ठीक हैं। तू चलकर उधर बैठ। धीरेंद्र शास्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रयागराज में हुई भगदड़ की घटना पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि इस घटना पर राजनीतिक बयानबाजी करने वालों को भगवान सद्बुद्धि दें। लाशों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया गया। जो जहां हैं वहीं से स्नान कर लें ताकि कोई अनहोनी न हो और लोगों को सनातन का मजाक बनाने का मौका न मिले। सनातन का मजाक होगा तो भारत का मजाक होगा और हम विश्व गुरू नहीं बन सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---