Maha Kumbh Mela Stampede: त्रिवेणी संगम महाकुंभ (Maha Kumbh Mela Stampede) में आज मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) के मौके पर अमृत स्नान होने वाला था। लेकिन उससे पहले ही बीती रात भगदड़ मच गई जिसमें कई श्रद्धालु घायल हो गए। सोशल मीडिया पर महाकुंभ में हुई घटना के खौफनाक मंजर वाले वीडियो और फोटो सामने आ रहे हैं। इन वीडियो और फोटो में आप देख सकते हैं कि कैसे लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं। जिंदगी और मौत के बीच जद्दोजहद चल रही है, जिसमें किसी को जीवनदान मिल रहा है तो कोई सांसों के लिए लड़ता नजर आ रहा है।
CPR देती दिखी महिला
एक महिला अपने परिजन को बचाने के लिए CPR देती नजर आ रही हैं। उनके इस वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे लोग जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे हैं।
[videopress EbG1ItWY]
सोशल मीडिया पर प्रयागराज के त्रिवेणी संगम महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद लोग एक दूसरे की मदद करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।
पुलिस की मदद से बचे लोग
न सिर्फ श्रद्धालु इस भगदड़ में फंसे लोगों की मदद कर रहे हैं, बल्कि यूपी पुलिस का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। आप देख सकते हैं कि कैसे पुलिस की गाड़ी में घायलों को ले जाया जा रहा है।
अस्पताल ले जाते लोग
महाकुंभ भगदड़ मामले में लोग घायलों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं। घायलों और जिनके परिजन कहीं गुम हो गए हैं उन्हें एम्बुलेंस में अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
एक दूसरे का हाथ थामे दिखे श्रद्धालु
मुश्किल समय में महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर डुबकी लगाने आए लोगों ने भगदड़ के बाद मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया और एक दूसरे का हाथ थामे आगे बढ़े।
गिरते हुए को उठाते दिखे श्रद्धालू
लोग इस भगदड़ में एक दूसरे को संभालते हुए नजर आए। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं और इस दौरान एक दूसरे के ऊपर गिर गए हैं।
ऐसे में श्रद्धालु मदद करते भी नजर आ रहे हैं।