Watch Video: कौन है वो बच्ची, जिसने PM मोदी के लिए पढ़ी कविता, प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखी दिल छूने वाली बात
Poem For PM Modi
Bandaru Dattatreya Grand Daughter Poem On PM Modi: सोशल नेटवर्किंग साइट X पर एक बच्ची का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस बच्ची ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक कविता सुनाई है। वीडियो में बच्ची अपने दादा के साथ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक खूबसूरत कविता सुना रही है, जिससे सुनने के बाद वहां मौजूद लोग खूब तालियां बजाते हैं। इस वीडियो को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने X अकाउंट पर शेयर किया और बच्ची की तारीफ की। वहीं बच्ची की कविता को अब तक लाखों लोग सुन चुके हैं और लाइकर कर चुके हैं। आइए जानते हैं कि यह बच्ची कौन है...
राज्यपाल ने खुद अपने अकाउंट पर की शेयर
बता दें कि वीडियो में जो बच्ची नजर आ रही है, वह हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की पोती जशोधरा है। जशोधरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जो कविता सुनाई, वह इस प्रकार है- मां से ज्यादा मातृभूमि को जिसने मान दिया, खुद का जीवन भी जिसने भारत के नाम किया, वतन की खातिर जिसने दीपक बनकर खुद को जला दिया, शब्द ही नहीं, जिनसे हम इनका करें शुक्रिया। हाथ जोड़कर मोदी जी का हम वंदन करें। इस वीडियो को खुद राज्यपाल दत्तात्रेय ने अपने X अकाउंट पर शेयर किया। साथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया। यह कविता पाठ एक कार्यक्रम के दौरान किया गया। जशोधरा के साथ उनके दादा राज्यपाल दत्तात्रेय भी नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Viral Video: बिहार में चमत्कार! शख्स के ऊपर से गुजर गईं ट्रेन की 10 बोगियां, खरोंच तक नहीं आई
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने अकाउंट पर की शेयर
वहीं राज्यपाल दत्तात्रेय की इस पोस्ट को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रि-ट्वीट की और कविता पाठ की प्रशंसा करते हुए लिखा कि बिटिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्पण और जज्बे को सरल भाषा में खूबसूरत शब्दों में प्रस्तुत करके दिल छू लिया है। उन्होंने राज्यपाल की पोती को खूब सारा स्नेह और आशीर्वाद दिया। वहीं वीडियो वायरल होते हुए प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंची तो उन्होंने भी पोस्ट को री-ट्वीट करके बच्ची की मधुर आवाज को सुना और कविता-बच्ची दोनों की तारीफ की। प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट लिखी कि रचनात्मक और मनमोहक, बच्ची के शब्द बहुत बड़ी ऊर्जा का स्रोत हैं। नयापन महसूस कर रहा हूं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.