TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Phone disinfectant: इंसान ही नहीं अब टॉयलेट जाएंगे मोबाइल, जापान ने बनाया मॉडल, देखें वीडियो 

Phone disinfectant: मोबाइल फोन पर गंदगी के महीन कणों से बैक्टीरिया बन जाते हैं। यह बैक्टीरिया हमारे शरीर में जाकर हमें नुकसान पहुंचा रहे हैं। इन्हें साफ करने के लिए हम अकसर गीले कपड़े, डेटॉल या किसी क्लीनर का प्रयोग करते हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इंसानों के टॉयलेट […]

Phone disinfectant machine
Phone disinfectant: मोबाइल फोन पर गंदगी के महीन कणों से बैक्टीरिया बन जाते हैं। यह बैक्टीरिया हमारे शरीर में जाकर हमें नुकसान पहुंचा रहे हैं। इन्हें साफ करने के लिए हम अकसर गीले कपड़े, डेटॉल या किसी क्लीनर का प्रयोग करते हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इंसानों के टॉयलेट में मोबाइल को डिसइन्फेक्ट करने के लिए uv rays वाली मशीनें लगा दी गई हैं।

रेस्टोरेंट में लगाई गई यूवी रेज की मशीन

Viral Video में एक टॉयलेट दिख रहा है। टाॅयलेट में वाशबेसिन की साथ ही एक यूवी रेज की मशीन लगा दी गई है। इसमें नीली लाइट दिख रही है। आपको बस इस मशीन में अपना मोबाइल डालना है। एटीएम की तरह यह मशीन आपके मोबाइल को अंदर की तरफ खींच लेगी। फिर कुछ सेकंड के बाद बाहर निकाल देगी।

वीडियो पर 2.9M Views हो चुके है

इस वीडियो को नेटिजन्स बड़ी जिज्ञासा से देख रहे हैं। अब तक वीडियो पर 2.9M Views हो चुके हैं। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। 4,9064,928 लोग वीडियो को रिट्वीट कर चुके हैं। 33.5K लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं।

मोबाइल पर पैथोजन बैक्टीरिया पनप जाता है

जानकारी के मुताबिक मोबाइल पर पैथोजन बैक्टीरिया पनप जाता है। जिससे लोगों की ऐंटीबायॉटिक रजिस्टेंस पॉवर बढ़ चुकी है। बातचीत के दौरान मुंह से सलाइव हैंडसेट पर आ जाता है। खाना खाने, किसी संक्रमित चीज को छूने, मरीज से मिलने या फ्रेश होने से पहले और बाद में हाथ धोने चाहिए।


Topics:

---विज्ञापन---