TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Indigo पर आफत! रनवे पर खाना खाते यात्र‍ियों का Video हुआ Viral, केंद्र सरकार ने भेजा नोटिस

IndiGo, Mumbai airport get Notice: मुंबई एयरपोर्ट के टरमैक पर बैठकर खाना खाते यात्रियों का वीडियो वायरल होने के बादकेंद्र की तरफ से मुंबई एयरपोर्ट और इंडिगो को नोटिस भेजा गया है।

मुंबई एयरपोर्ट और इंडिगो को भेजा गया नोटिस
IndiGo, Mumbai airport get Notice: मुंबई एयरपोर्ट का एक वीडियो वायरल होने के बाद MoCA के नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने मंगलवार को इंडिगो और मुंबई हवाई अड्डे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वीडियो में कुछ यात्री रनवे के करीब, जहाज के पास टरमैक पर बैठकर खाना खाते दिखाई दे रहे हैं। यह नोटिस केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा मंत्रालय के सभी अधिकारियों के साथ बैठक के बाद भेजे जाने की खबर सामने आ रही है। दिल्ली की जगह मुंबई लैंड हुआ था इंडिगो विमान बताया जा रहा है कि गोवा से उड़ान भरने के बाद विमान को दिल्ली की जगह मुंबई डायवर्ट कर दिया गया था, जिसके बाद यात्रियों ने जहाज से उतरकर रनवे पर ही बैठकर खाना खाया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्रियों के पीछे इंडिगो का विमान खड़ा है और बड़ी संख्या में यात्री वहां बैठकर खाना का रहे हैं, घूम रहे हैं। अब इस वायरल वीडियो को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने संज्ञान लिया है और मुंबई एयरपोर्ट के साथ ही इंडिगो को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दिल्ली में इसलिए नहीं लैंड कर पाया था विमान MoCA की तरफ से 16.1.2024 तक जवाब देने के लिए कहा गया है साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि तय समय में जवाब नहीं मिला तो आर्थिक दंड के साथ ही अन्य कार्रवाई भी की जाएगी। दिल्ली में खराब मौसम और घने कोहरे के बाद विजिबिलिटी कम हो गई थी, इसके बाद विमान को दिल्ली की जगह मुंबई में लैंड कराया गया। हालांकि एयरपोर्ट पर यात्रियों को किसी तरह की सुविधा प्रदान नहीं की गई। इससे यात्रियों को सोमवार देर रात एयरपोर्ट के रनवे पर ही बैठकर खाना पड़ा था। मंगलवार 15 जनवरी को इंडिगो की फ्लाइट कई घंटे लेट होने के बाद एक यात्री ने पायलट को थप्पड़ जड़ दिया था। उस पर कार्रवाई की गई।  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.