Optical Illusion: सोशल मीडिया पर एक ऑप्टिकल इल्यूजन जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। ऑप्टिकल इल्यूजन यानी कि आंखों का धोखा। दरअसल, सोशल मीडिया पर आपको इस तरह की तमाम रील्स या तस्वीरें मिल जाएंगी, जो आपको अपना सिर खुजलाने के लिए मजबूर कर देंगी। लेकिन इन इल्यूजन्स को सॉल्व करना भी एक अलग तरह का मजा है।
आज हम आपके लिए जो तस्वीर लेकर आए हैं वो तस्वीर पूरी तरह से हमेशा की तरह एक पहेली छिपी है और लोग इसे ढूंढने की कोशिश में लगे हुए हैं। सैकड़ों इमोजी वाली इस तस्वीर में कुछ खास छिपा है। इसमें सभी हंसती हुई इमोजी हैं और सभी एक जैसी नजर आती हैं। मगर जीनियस ही इसमें छिपी एक खास चीज खोज सकते हैं। दरअसल हंसती हुई इमोजी वाली इस तस्वीर में एक इमोजी उदास चेहरे की भी है। मगर मजाल है कोई खोजकर दिखा दे। अगर आपकी नजर बाज की तरह तेज है तो एक कोशिश जरूर कीजिए और बीस सेकंड में उस खास इमोजी को खोजकर दिखाइए।
---विज्ञापन---
अगर बीस सेकंड में आपने उस खास इमोजी को खोज लिया है तो यकीन मानिए आपकी दिमाग किसी जीनियस कम नहीं है। अगर अभी तक उस खास इमोजी को नहीं खोज पाएं हैं तो परेशान बिल्कुल ना हो। बड़ी तादाद में नेटिजन उस खास इमोजी को खोज ही नहीं पाए हैं।
---विज्ञापन---
दरअसल सैकड़ों तस्वीरों के बीच उस उदास इमोजी को खोजना किसी के लिए भी मुश्किल हो सकता है। हजारों की तादाद में महज कुछ लोग इमोजी को खोज पाए हैं।
(https://swagatgrocery.com/)