Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद आप कन्फ्यूज हो जाएंगे। ऑप्टिकल इल्यूजन फोटोज का मतलब होता है आखों को धोखा देने वाली तस्वीरें। ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरों को देखने के बाद अधिकतर लोग धोखा खा जाते हैं। इन वायरल तस्वीरों में कई चीजें होती हैं, लेकिन इनको आसानी नहीं देखा जा सकता है। इसको लेकर मिले टॉस्क को भी कम लोग ही पूरा कर पाते हैं।
अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल हो रही यह पेंटिंग इल्यूजन नेचर से भरपूर है। इसमें आपको दूर तक घने जंगल दिखाई दे रहे होंगे। लेकिन इसी में कहीं पेड़ के पीछे एक डायनासोर दिखाई दे रहा है। लेकिन उसे ढूंढना सबके बस की बात नहीं है। ज्यादातार लोग लाख कोशिश करके भी हार जा रहे हैं। इस पेंटिंग में डायनासोर को इस तरह छिपाया गया है जिसे ढूंढना वाकई मुश्किल भरा साबित हो रहा है।
---विज्ञापन---
अगर आपको अभी तक पेंटिंग में डायनासोर नहीं दिखाई दे रहा है फिर भी निराश मत होइए। हम मिलकर उसे ढूंढने की कोशिश करते हैं। सबसे पहले आप तस्वीर के बाईं तरफ देखिए यहीं पर एक पेड़ के पीछे डायनासोर दिखाई दे देगा। अगर नहीं दिखा तो हम सर्कल की मदद से उसे ढूंढकर दिखाते हैं।
---विज्ञापन---
अगर आपने बिना किसी मदद के 30 सेकेंड में डायनासोर को ढूंढ लिया है तो निश्चित तौर पर जीनियस हैं। इतना ही नहीं आपकी नजर का भी कोई तोड़ नहीं है। चलिए जल्द मिलते हैं दिमाग को घूमा देने वाली नई तस्वीर के साथ।
(cart-away.com)