TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

छूटने वाली थी ट्रेन, साइकिल समेत रेलगाड़ी में चढ़ गया शख्स; खूब वायरल हो रहा वीडियो

Indian Railway Viral Video : बिहार के एक रेलवे स्टेशन का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक यात्री साइकिल पर सवार होकर प्लेटफॉर्म पर पहुंचा और उसकी साइकिल सीधे ट्रेन के गेट पर जाकर रुकी।

Indian Railway Viral Video :  आज भी लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए भारतीय लोग ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं। यह किफायती और सबसे सुरक्षित मानी जाती है। हालांकि ये बात अलग है कि पिछले कुछ दिनों से ट्रेन के AC क्लास में भी जनरल जैसी भीड़ देखकर लोग हैरान हैं। इसी बीच बिहार के एक रेलवे स्टेशन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं

जानें क्या है वायरल वीडियों में?

वीडियो बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी है, शायद इस ट्रेन के छूटने का समय हो चुका है। इसी बीच एक शख्स तेजी से साइकिल चलाते हुए प्लेटफॉर्म पर पहुंचा और उसकी साइकिल सीधे ट्रेन के दरवाजे पर रुकी। इसके बाद यात्री साइकिल समेत ट्रेन के बोगी में सवार हो गया है। वीडियो में दिखाई दे रही ट्रेन लोकल या पैसेंजर ट्रेन है, जिसमें इस तरह के दृश्य साधरण होते हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो देख लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि ये तो साधारण है तो कुछ का कहना है कि इसमें कुछ नया नहीं है।

यहां देखिए वीडियो

एक ने लिखा कि इस तरह के दृश्य पैसेंजर ट्रेन में अक्सर देखने को मिल जाते हैं, हालांकि साइकिल लेकर सीधे ट्रेन में घुसते देखना मजेदार है। एक अन्य ने लिखा कि इस तरह यात्रा करके कोई लोग व्यापार करते हैं, दो चार किमी की यात्रा साइकिल से करने के बाद ट्रेन में चढ़ जाते हैं। यह भी पढ़ें : ‘पिता ने की है तीन शादी तो मैं भी करूंगा’ कहकर पत्नी को दे दिया तीन तलाक बता दें की वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @Divyaprakas8 नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को लगभग 5 लाख लोग देख चुके हैं और हजारों ने इस पर कमेंट्स किया है।


Topics:

---विज्ञापन---