TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs Auschristmasyear ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

ऐसे ही कोई मुकेश अंबानी नहीं बन जाता, MBA की पढ़ाई बीच में छोड़कर कैलिफोर्निया से कारोबार संभालने आ गए थे मुकेश अंबानी

मुंबई: एशिया के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी का आज 66वां जन्मदिन है। 19 अप्रैल 1957 को मुकेश अंबानी का जन्म छोटे से देश यमन के अदन शहर में हुआ था। उस वक्त यमन की आबादी मात्र 50 लाख थी। मौजूदा समय की  बात करें तो फिलहाल वहां कि आबादी बढ़कर 3 करोड़ 17 लाख […]

मुंबई: एशिया के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी का आज 66वां जन्मदिन है। 19 अप्रैल 1957 को मुकेश अंबानी का जन्म छोटे से देश यमन के अदन शहर में हुआ था। उस वक्त यमन की आबादी मात्र 50 लाख थी। मौजूदा समय की  बात करें तो फिलहाल वहां कि आबादी बढ़कर 3 करोड़ 17 लाख से ज्यादा हो गई है। मुकेश अंबानी अपने चार भाई बहनों में सबसे बड़े हैं। मुकेश ने मुंबई में इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इसके बाद वे स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से MBA करने चले गए, लेकिन वो स्टैनफोर्ड में अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके। दरअसल 1980 में भारत सरकार ने पीएफवाई यानी पॉलिएस्टर फिलामेंट यार्न प्रोजेक्ट की शुरूआत की थी और इसके लिए रिलायंस ने भी टेंडर भरा था और रिलायंस को यह टेंडर मिल भी गया था। इसके बाद धीरूभाई अंबानी ने अपने बड़े बेटे मुकेश अंबानी को फोन किया और फैमिली बिजनेस में मदद करने को कहा। मुकेश अंबानी जो उस समय स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में अपनी एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे, उन्होंने अपनी पढ़ाई को बीच में छोड़कर वापस आने में कोई संकोच नहीं किया। अब जो विरासत मुकेश अंबानी को उनके पिता से मिली थी, आज वो उसको कई गुना बढ़ा चुके हैं।

टॉप-10 अमीरों में अंबानी का 9वां नंबर

फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, एशिया के सबसे अमीर का ताज फिर से अपने सिर सजाने वाले Mukesh Ambani दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में नौंवे नंबर पर हैं। भारतीय उद्योगपति की कुल नेटवर्थ 84.7 अरब डॉलर है। 16 अप्रैल, 2023 तक, मुकेश अंबानी 84.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर की अनुमानित संपत्ति के साथ भारत के सबसे धनी व्यक्ति थे। इसके बाद गौतम अडानी नंबर 2 पर हैं, जिनकी संपत्ति 46.8 बिलियन डॉलर थी, शिव नादर नंबर 3 पर थे, उनकी कुल संपत्ति 24.7 बिलियन डॉलर थी और साइरस पूनावाला नंबर 4 पर हैं, उनकी संपत्ति 22.7 बिलियन डॉलर रही। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, फरवरी 2023 तक अंबानी की कुल संपत्ति 83.4 अरब डॉलर आंकी गई थी, जिससे वह एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और दुनिया के 10वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं लेकिन आज वो नौवें नंबर पर हैं।

Z प्लस सिक्योरिटी वाले देश के एकमात्र बिजनेसमैन

मुकेश अंबानी देश के पहले और एकमात्र ऐसे कारोबारी हैं, जिन्हें Z प्लस सिक्योरिटी दी गई है। अमेरिका की टाइम मैग्जीन ने मुकेश अंबानी को 2019 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल किया था।

फिल्मी कहानी जैसी है मुकेश अंबानी की शादी

देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की शादी का किस्सा फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दरअसल, मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी ने नीता अंबानी को नवरात्र के दौरान किसी कार्यक्रम में देखा था, जिसके बाद उन्होंने मन बना लिया कि यही लड़की अंबानी परिवार की बड़ी बहू बनेगी। चूंकि धीरूभाई अंबानी नीता अंबानी के परिवार को किसी के माध्यम से जानते थे इसलिए धीरूभाई अंबानी ने नीता अंबानी को फोन कर अपने ऑफिस बुलाया, जहां नीता और मुकेश अंबानी की पहली मुलाकात हुई। लेकिन यहां पर दोनों की कोई बातचीत नहीं हुई। मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी को शादी के लिए तब प्रपोज किया था, जब ट्रैफिक सिग्नल पर दोनों रुके थे। जिसके बाद 1984 में मुकेश अंबानी, नीता अंबानी के साथ शादी के बंधन में बंध गए।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.