TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

…जब आकाश अंबानी ने मांगी थी चौकीदार से माफी, मां ने सुनाया था मुकेश की दरियादिली का किस्सा

Akash Ambani: वायरल हो रही वीडियो काफी पुरानी है। यह एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल के शो की वीडियो है। जिसमें नीता अंबानी आकाश का किस्सा बता रहीं हैं।

मुकेश अंबानी और आकाश अंबानी
Mukesh Ambani and Akash Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी अपनी दौलत के अलावा अपनी सादगी और सरलता के लिए भी दुनियाभर में अलग पहचान रखते हैं। वह अपने इसी स्वभाव को अपने बच्चों में भी देखना चाहते हैं। इन दिनों मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने बेटे आकाश अंबानी के एक वाकया के बारे में बता रहे हैं, जिसमें उन्हें चौकीदार से माफी मांगनी पड़ी थी। आकाश अंबानी को चौकीदार से बोलना पड़ा सॉरी  दरअसल, हुआ कुछ यूं की आकाश फोन पर किसी चौकीदार से ऊंची आवाज में बात कर रहे थे। उन्हें ऐसा करते हुए मुकेश अंबानी ने सुन लिया। उस समय तो मुकेश ने आकाश से कुछ नहीं कहा। लेकिन जैसे ही आकाश ने फोन रखा। मुकेश ने उन्हें प्यार से अपने पास बुलाया और नीचे जाकर चौकीदार से सॉरी बोलने को कहा। नीता अंबानी ने उस दिन इसलिए बीच में नहीं बोलीं थीं मुकेश चाहते थे कि आकाश एक अच्छे इंसान बने। आकाश ने भी अपने पिता की बात मानी और चौकीदार से माफी मांगी। वायरल हो रही वीडियो एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल के शो की है। इस शो में नीता अंबानी कहती हैं कि मैं दूर खड़ी आकाश और मुकेश दोनों की बातें सुन रही थी। मैंने दोनों के बीच में बोलना सही नहीं समझा। उनका कहना था कि मुकेश हमेशा से अपने बच्चों को एक अच्छा इंसान बनाना चाहते हैं।

किसी पर गुस्सा न करूं..

इससे पहले एक शो में मुकेश अंबानी ने कहा था कि मेरा प्रयास रहता है कि मैं किसी से गलत तरीके से बात न करूं। किसी पर गुस्सा न दिखाऊं। ये भी पढ़े: विधानसभा में बोल रहे तेजस्वी, पीछे बैठे विधायक खाने लगे खैनी; वीडियो पर कमेंट-सरकार जाए तो जाए… ये भी पढ़े: बाघिन के प्यार में वेजिटेरियन बन गया’, बाघ के घास खाते वायरल वीडियो पर लोग ले रहे मजे


Topics:

---विज्ञापन---