TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

चलता फिरता बेड: चलते ट्रक में हेल्पर को लगी नींद तो ढूंढ निकाला यह गजब जुगाड़, Watch Video

Moving bed on Truck: नींद ऐसी जरूरत है जिसके बिना आप नहीं रह सकते। यह अपने-अपने शरीर पर निर्भर होता है कि कोई 3 से 4 घंटे सोकर भी दिनभर एक्टिव रहता है तो कोई आठ घंटे की पूरी नींद लेने के बाद भी खुद को थका हुआ महसूस करता है। इंटरनेट पर इन दिनो […]

Moving bed viral video
Moving bed on Truck: नींद ऐसी जरूरत है जिसके बिना आप नहीं रह सकते। यह अपने-अपने शरीर पर निर्भर होता है कि कोई 3 से 4 घंटे सोकर भी दिनभर एक्टिव रहता है तो कोई आठ घंटे की पूरी नींद लेने के बाद भी खुद को थका हुआ महसूस करता है। इंटरनेट पर इन दिनो एक ट्रक के नीचे लगे मूविंग बेड पर सोते व्यक्ति की वीडियो वायरल हो रही है।

तेज स्पीड में चल रहा ट्रक

दरअसल, यह करीब 10 टायर वाला बड़ा ट्राला है। वीडियो में यह सड़क पर चलता हुआ दिखाई पड़ रहा है। इसके बीच में जुगाड़ लगाकर बेड बनाया हुआ है। उसमें एक हेल्पर सोता हुआ दिख रहा है। ट्रक बड़ी तेज स्पीड में चल रहा है। ट्रक के बराबर में एक बाइक चल रही है, जिस पर सवार दो युवकों ने यह वीडियो बनाया है।

लोग कर रहे अजीबो गरीब कमेंट

इंटरनेट पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रही है। नेटिजन्स इस वीडियो को शेयर कर रहें हैं। वीडियो को अब तक करीब 1200 से अधिक लोग कमेंट कर चुके हैं। कमेंट में लोग अजब-गजब कमेंट कर रहें हैं। एक ने कहा कि बेल्ट तो लगा लेता। किसी ने कहा एक करवट में बदल जाएगी इसकी जिंदगी।

इंटरनेट पर वीडियो ने मचाई धूम

वीडियो पर अब तक करीब 6 लाख से अधिक लाइक आ चुके हैं। वीडियो को बड़ी संख्या में लोग शेयर कर रहे हैं। वीडियो किसी हाइवे का लग रहा है। ट्रक के टायरों के बीचोंबीच बेड बनाया गया है। लोहे के इस बेड में सोते हुए कोई गिरे नहीं इसके लिए आगे-पीछे दो एंगल लगाए हुए हैं।


Topics:

---विज्ञापन---