Marathi look in Russia Video: पश्चिमी देशों में कपड़े पहनने का एक फैशन है। तो यूरोप और अमेरिका में आप कितना भी सज-धज कर तैयार हो जाएं, लोग आपकी तरफ देखेंगे भी नहीं। लेकिन जब ये लोग किसी महिला को साड़ी में देखेंगे तो उनकी प्रतिक्रिया क्या होगी? जी हां, यह जानने के लिए एक लड़की ने अनोखा एक्सपेरिमेंट किया। वह अपनी मराठमोली नवारी साड़ी पहनकर रूस के एक मॉल में घूमने लगीं।
इस बीच उनके आउटफिट को देखकर लोगों ने ऐसे-ऐसे रिएक्शन दिए कि आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। मानो दुनिया का आठवां अजूबा देखने के लिए लोग पीछे मुड़कर उसकी ओर देख रहे थे। आइए देखते हैं मजेदार वायरल वीडियो। यह भी पढ़े: इस महिला की बहादुरी का तोड़ नहीं; 10 सेकेंड में पकड़ा टीवी के पीछे छिपा सांप, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज _.sulekha से शेयर किया गया है। उनके इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक, वह एक एमबीबीएस यानी डॉक्टर हैं। और फिलहाल रूस में प्रैक्टिस कर रहीं हैं। खाली समय में वह इंस्टाग्राम पर रील्स भी शेयर करती हैं। लेकिन उनका ये नवंबर वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दें इस वीडियो को अब तक 99 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने इस पर मजेदार रिएक्शन भी दिए हैं। यह है वो वीडियो :---विज्ञापन---
---विज्ञापन---