#BoycottMaldives Trending On X : सोशल मीडिया पर मालदीव और भारत के यूजर्स के बीच तीखी बहस चल रही है। मालदीव के बहिष्कार की मांग हो रही है। 4 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप गए थे और लोगों से लक्षद्वीप घूमने के लिए आग्रह किया था। लोगों ने इसे मालदीव से जोड़ दिया। पीएम मोदी की वायरल फोटो पर मालदीव की एक महिला मंत्री ने आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद यह मामला और विवादित हो गया।
किसने क्या कहा?
पीएम मोदी की लक्षद्वीप की तस्वीर पर कमेंट करते हुए मालदीव की सूचना और कला उप मंत्री मरियम शिउना ने अपमानजनक टिप्पणी की और 'विदूषक' और 'इजरायल की कठपुतली' जैसे शब्दों का प्रयोग किया है।
वहीं प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (पीपीएम) के सदस्य जाहिद रमीज ने भी भारत का मजाक उड़ाया, उन्होंने लिखा, “यह कदम बहुत अच्छा है। हालांकि, हमसे कम्पटीशन करने का । वे हमारी जितनी व्यवस्था कैसे दे पाएंगे? वे इतने साफ-सफाई कैसे रखेंगे? कमरों की बदबू की वजह से कोई नहीं जाएगा।"
इतना ही नहीं, मरियम ने ऐसे कई ट्वीट किए हैं जिसमें उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री की अपील का मजाक बनाया। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने मालदीव के बहिष्कार की अपील की है। देखिये कुछ सोशल मीडिया यूजर्स की टिप्पणियां ।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी और मालदीव प्रेसिडेंट की वेबसाइट डाउन, लोग बोले- विदेश नीति की क्लास लें मुइज्जू
बता दें कि 4 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप गए थे, उन्होंने भारतीयों से लक्षद्वीप घूमने की अपील करते हुए कहा था कि जो लोग रोमांच को पसंद करते हैं, उनके लिए लक्षद्वीप टॉप लिस्ट में होना चाहिए। पीएम मोदी की अपील को मालदीव से जोड़कर देखा जाने लगा। इसके बाद मालदीव के कई नेताओं ने पीएम मोदी पर टिप्पणी की है, जिसके बाद एक धड़ा मालदीव के बहिष्कार की बात कह रहा है।