नई दिल्ली: लोकसभा की एक वीडियो में अपने महंगे पर्स को कथित तौर पर छिपाने को लेकर ट्रोल हो रहीं तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया पर लोगों को जवाब दिया है। सांसद ने जिस पर्स को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है उसके साथ वर्ष 2019 से अब तक सात फोटो ट्वीट की है।
सभी फोटो में वही बैग दिख रहा है जो इस मॉनसून सत्र में उनके पास है। आगे लोगों के उठाए सवालों पर जवाब देते हुए उन्होंने लिखा ''झोलेवाला फकीर इन पार्लियामेंट सिन्स 2019''। ''झोला लेकर आए थे… झोला लेकर चल पड़ेंगे…।''
बैग नीचे रखती दिखीं
दरअसल, सोमवार को लोकसभा में महंगाई, जीएसटी व उत्पादों के बढ़ते दामों पर चर्चा हो रही थी। जैसे ही महुआ
के बगल में बैठीं टीएमसी सांसद काकोली घोष दस्तीदार बोलने के लिए उठती हैं। महुआ अपना बैठ उठाकर नीचे रखती हैं। जिसके लोगों ने बैग की कीमत एक लाख से अधिक बताते हुए सांसद को ट्रोल किया और कई कमेंट किए।