Mahakumbh 2025 Viral Girl: सोशल मीडिया पर इन दिनों महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) की वायरल गर्ल मोनालिसा (Viral Girl Monalisa) छाई हुई हैं। उनकी फोटो और वीडियो से से पूरा सोशल मीडिया पटा हुआ है। लेकिन सोचने वाली बात ये है कि अचानक से एक सिंपल सी लड़की कैसे इतनी वायरल हो गई हैं। इसके पीछे की वजह अब ज्योतिश कृष्ण कांत मिश्रा ने बताई है। उन्होंने बताया कि वो कौन सा ग्रह है जिसकी वजह से माला बेचने वाली आम सी लड़की इतनी वायरल हो गई है। आइए आप भी जान लीजिए...
इस ग्रह की वजह से हुई वायरल
ज्योतिष कृष्ण कांत मिश्रा ने हाल ही में खुलासा किया है कि आखिर एक माला बेचने वाली लड़की कैसे इतनी ज्यादा वायरल हो गई। उन्होंने बताया कि एक गरीब परिवार से आने वाली सुंदर आंखों वाली लड़की रातों रात इतनी वायरल हो गई की देश-विदेश में लोग उसे जानने लगे। ज्योतिष ने बताया कि जब कुंभ भ्राता जब गुरु बृहस्पति शुक्र की दैत्याचार की राशि वृषभ में आता है और सूर्य मकर राशि में आता है तो ये होता है।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: वायरल गर्ल मोनालिसा की शर्मनाक हरकत, चुभने लगी खूबसूरती
10 जनवरी के बाद पलटी किस्मत
ज्योतिष कृष्ण कांत मिश्रा ने बताया कि 10 जनवरी के बाद सूर्य उत्तरायण हुआ उत्तर दिशा की ओर तो दैविक ऊर्जाएं जागृत हुईं। उस समय आंखों का कारक सूर्य, शुक्र का कारक सुंदरता लड़की अचानक से वायरल हो गई। यही वजह है कि एक आम सी लड़की इतनी फेमस हो गई कि उसे फिल्म भी ऑफर हो गई।
रानो मंडल के साथ भी ऐसा हुआ था
ज्योतिष ने पुराने उदाहरण देते हुए समझाया कि ऐसा रानो मंडल के साथ भी हुआ था। उस समय बुध एक्टिव था और वो वाणी के कारण इतनी फेमस हो गई थीं। उन्होंने कहा कि जब राहू सोशल मीडिया पर कब किस को जमीन से उठाकर रंक से राजा बना दे ये किसे पता। इसका साक्षात उदाहरण मोनालिसा है।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: वायरल गर्ल मोनालिसा कौन? माला बेचने वाली कैसे बन गई सेलिब्रिटी