TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Love Scam: प्यार के चक्कर में लुट गई महिला; स्कैमर को दे दिए 4.3 करोड़ रुपये

मलेशिया की एक महिला को स्कैमर पिछले 8 सालों से ठग रहा है और अब तक वो उससे करोड़ों रुपये ले चुका है। आइए पूरे मामले के बारे में जानते हैं।

Love Scam: खबरों में अक्सर हम स्कैम के बारे में सुनते हैं। कभी कोई पुलिस और कस्टम वाला बनकर हमें ठगने की कोशिश करता है। हाल ही में मलेशिया की एक महिला ने प्यार के चक्कर में करोड़ों का नुकसान करा लिया है।  एक 67 वर्षीय मलेशियाई महिला लव स्कैम का शिकार हो गई और पिछले 8 सालों में उसने स्कैमर को 2.2 मिलियन RM यानी लगभग 4.3 करोड़ से अधिक रुपये दे दिए है। सबसे अजीब बात ये है कि महिला अभी तक इस व्यक्ति से एक बार भी नहीं मिली हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

रिपोर्ट में मिली जानकारी

द स्टार की रिपोर्ट में जानकारी मिली कि सीसीआईडी के डायरेक्टर कम्युनिक दातुक सेरी रामली मोहम्मद यूसुफ ने मंगलवार, 17 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि यह किसी एक पीड़ित का सबसे लंबा मामला हो सकता है। हालांकि पीड़िता की पहचान अधिकारियों द्वारा नहीं की गई है। बता दें कि वे अक्टूबर  2017 में इस स्कैमर से फेसबुक के माध्यम से पहली बार से जुड़ी और जल्द ही एक ऑनलाइन 'रिलेशनशिप' में आ गई।

---विज्ञापन---

उन्होंने बताया कि स्कैमर खुद को एक अमेरिकी व्यवसायी बताता है, जो सिंगापुर में मेडिकल इक्यूपमेंट से जुड़ा काम करता है। वे एक-दूसरे के करीब आए और एक महीने से अधिक समय तक एक-दूसरे के संपर्क में रहने के बाद एक ऑनलाइन रिलेशनशिप शुरू किया।

---विज्ञापन---

[caption id="attachment_906101" align="alignnone" ] Scam[/caption]

मलेशिया आने के लिए मांगा खर्चा

स्कैमर्स ने पीड़िता से कहा कि वह मलेशिया आना चाहता है, लेकिन वह आने जाने का खर्च वहन नहीं कर पाएगा। यह सुनने के बाद, पीड़िता उसकी मदद करने के लिए सहमत हो गई और उसने RM5,000 का अपना पहला बैंक ट्रांसफर किया। इसके बाद, स्कैमर ने पर्सनल और बिजनेस से जुड़े मुद्दों का हवाला देते हुए उससे बार-बार पैसे मांगे।

रामली ने कहा कि महिला से 50 अलग-अलग बैंक खातों में 306 बैंक ट्रांसफर करने को कहा गया, जिससे कुल 2,210,692.60 RM यानी 4.3 करोड़  का नुकसान हुआ। सबसे अजीब बात ये हैं कि महिला ने इन पैसों में अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों से कर्ज लेकर दिया था। इसके अलावा वो कभी भी उस व्यक्ति से नहीं मिली न तो इससे वीडियो कॉल पर बात की। वो केवल वॉयस कॉल पर ही बात करता था।

यह भी पढ़ें - एक शख्स ने रचाईं 12 शादियां और दर्जन भर तलाक; ऑस्ट्रिया में पकड़ा गया धोखेबाज कपल


Topics:

---विज्ञापन---