भगवान के साथ बातें करती है ये बच्ची, बजरंगबली के साथ बातचीत का वीडियो वायरल
भगवान हनुमान के साथ बच्ची की बातचीत का वीडियो वायरल
Little Girl Talk With Lord Hanuman Video Viral: अयोध्या मंदिर के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से ही प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए मंदिर में भक्तों की लाइन लगी हुई है। वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों की अनोखी राम भक्ति देखने को मिल रही हैं। आए दिन किसी न किसी राम भक्त का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है। आज भी सोशल मीडिया पर प्रभु श्रीराम और हनुमान के एक भक्त का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। कुछ ही घंटों में इस वीडियो को 11 हजार लाइक मिल चुके हैं।
भगवान हनुमान जी के साथ बच्ची ने की बात
इस वायरल वीडियो में एक छोटी ही मासूम और क्यूट बच्ची भगवान हनुमान जी की एक डॉल के साथ बात करती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो में बच्ची बड़ी ही मासूमियत के साथ हनुमान जी की डॉल से कह रही है कि 'हनुमान जी देखों बात सुनों... जब आप रावण के पास गए... उसने आपकी पूंछ में आग लगा दी, तो आपने तो लंका ही जला दी। आप तो बहुत ही स्ट्रॉन्ग निकले...' बच्ची इसी तरह से काफी देर तक हनुमान जी के साथ राम और रावण को लेकर बात कर रही हैं। लड़की की यहीं मासूमियत लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। इसलिए शायद इस वीडियो को कुछ ही देर में 2 लाख 87 हजार बार देखा जा चुका है।
यह भी पढ़ें: साउथ के इस सुपरस्टार अभिनेता को क्यों कहते हैं God Of Meme? X पर क्यों हो रहे ट्रेंड?
लोगों को पसंद आई बच्ची की मासूमियत
इस वीडियो को सोशल मीडिया के फेमस पोस्ट पेज RVCJ Media पर शेयर किया गया है। इस वीडियो पर लोगों ने काफी सारे कमेंट किए हैं। ज्यादातर लोगों ने हनुमान जी के साथ बच्ची की इस बातचीत को क्यूट और खूबसूरत बताया है। वहीं कई सारे यूजर्स ने कमेंट में 'जय श्री हनुमान' लिखा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.