51 वर्षीय जॉन ने जीता जैकपॉट
मिरर यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के रहने वाले 51 वर्षीय जॉन स्टेमब्रिज पहले मछली पकड़ने की छड़ों में इस्तेमाल होने वाली ट्रैवेल्स और प्लास्टरिंग का काम किया करते थे। उन्होंने हाल ही में एक जैकपॉट जीता है और उन्हें नेशनल लॉटरी सेट का टॉप प्राइज मिला है। इसके बाद उन्होंने अगले 30 साल तक हर महीने नियमित तौर पर 10 लाख रुपये मिलेंगे।पूरी तरह से बदल गई जिंदगी
बताया जा रहा है कि अब जॉन की जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी है। अब उन्होंने पुराना काम भी छोड़ दिया है। उनकी मानें तो अब वह यूरोप की सैर करने के साथ ही जंगलों में जाकर दुर्लभ फोटोग्राफी करने की भी योजना बना रहे हैं।खरीदेंगे लग्जरी कार
जॉन ने बताया कि अब वह आराम करना चाहते हैं और जिंदगी में कुछ नयापन लाना चाहते हैं। इस कड़ी में वह सबसे पहले एक लग्जरी कैंपर वैन खरीदेंगे। ऐसा करने के पीछे उनका कहना है कि वह इस कार से घूमने निकलेंगे और जगह-जगह की सैर करेंगे।कैसे बने जैकपॉट के विजेता
उन्होंने बताया कि फोटोग्राफी के शौक के चलते वह एक चिड़िया की तस्वीर लेने के लिए घर से निकले थे। वापसी में लॉटरी खरीदने के लिए वह सुपर मार्केट चले गए। यहीं पर उन्होंने टिकट जीत लिया और अब उनकी जिंदगी 360 डिग्री बदल गई है।करीबियों की भी बदली जिंदगी
उन्होंने बताया कि मुझे बहुत खुशी होती है कि अब मैं अपने करीबियों की भी आर्थिक मदद कर सकता हूं। मेरी चिंता भी कुछ हद तक कम हो गई है। यह अच्छी बात है कि मुझे हर महीने 10 रुपये मिलेंगे और टैक्स भी नहीं देना होगा। इस लॉटरी ने तो मेरा जीवन बदलने के साथ करीबियों की जिंदगी को भी बदल दिया है। मुझे यह सब मिला है, लेकिन मुझे अब भी इसका विश्वास नहीं हो रहा है।50 साल की बुढ़िया को क्यों फ्लाइंग किस देंगे राहुल? अब बिहार की विधायक ने दिया आपत्तिजनक बयान
खीचेंगे तस्वीरें, घूमेंगे यूरोप
यूरोप में पकड़ेंगे मछलियां
उनका कहना है कि वह यूरोप के अलग-अलग स्थानों में मछली पकड़ने के लिए कैंपर वैन का ही इस्तेमाल करेंगे। ट्रैवेल्स का काम छोड़ने की तैयारी भी जॉन ने कर ली है। उनका कहना है कि अब प्लास्टर की धूप ढंके घरों में जाने, पैसे और परिवार की चिंता को छोड़ चुके हैं। इतनी बड़ी रकम ने उनकी पूरी जिंदगी को बदल दिया है।---विज्ञापन---