TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

कुमार विश्वास ने सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर शत्रुघन सिन्हा पर कसा तंज! खूब वायरल हो रहा ये वीडियो

Kumar Vishwas Viral Video : कवि कुमार विश्वास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चों को रामायण पढ़ाने की सलाह दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि कुमार विश्वास ने इशारों में शत्रुघन सिन्हा पर तंज कसा है।

Kumar Vishwas Viral Video : देश के मशहूर कवि कुमार विश्वास अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। अब उन्होंने बिना किसी का नाम लिए एक ऐसी बात कह दी है, जिस पर विवाद छिड़ गया है। मंच से कुमार विश्वास ने जो भी कुछ कहा, उसे लोग सोनाक्षी सिन्हा की शादी से जोड़कर देख रहे हैं। कुमार विश्वास का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुमार विश्वास ने एक कार्यक्रम में कहा कि "अपने बच्चों को सीता जी के बहनों और भगवान राम के भाइयों के नाम बताते रहिए। कही ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम रामायण हो लेकिन आपकी श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए।" अपने बयान में कुमार विश्वास ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन लोगों का कहना है कि कवि कुमार विश्वास ने शत्रुघन सिन्हा पर तंज कसा है।

कुमार विश्वास ने किस पर कसा तंज?

दरअसल सोनाक्षी सिन्हा ने मुस्लिम धर्म के जाहिर इकबाल से शादी की है और शत्रुघन सिन्हा के घर का नाम रामायण है। ऐसे में माना जा रहा है कि कुमार विश्वास का इशारा शत्रुघन सिन्हा की तरफ ही था। अब कुमारविश्वास का यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि कवि बहुत कुछ कह देता है एक वाक्य में। एक अन्य ने लिखा कि मंच पर कुमार विश्वास हिट हैं। यह तीखा प्रहार हुआ है सहज तरीके से। एक ने लिखा कि बिलकुल सही कहा, बच्चों को संस्कार दो और अपने बच्चों का नाम भगवान के ऊपर भी रखो। उन्हें नियमित रूप से रामायण और गीता का पाठ पढ़ाओ। यह भी पढ़ें : हे भगवान! अधिकारी की कार में फंसा शख्स, 30 किमी तक घसीटा; मौत एक अन्य ने लिखा कि कुमार विश्वास को इस शादी से दिक्कत है। एक अन्य ने लिखा कि कुमार विश्वास अगर शत्रुघन सिन्हा के सामने जाएंगे तो उनकी तारीफ करेंगे लेकिन पीठ पीछे बिना नाम लिए हमला बोल रहे हैं। एक अन्य ने लिखा कि कुमार विश्वास की मानसिकता अब संघ से मिलती जुलती हो गई है।


Topics:

---विज्ञापन---