KG class girl donated her hair to a cancer patient: त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से दिल छू लेने वाली कहानी सामने आई है। दरअसल, यहां पर एक केजी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची अनुसुइया घोष ने कैंसर पीड़ित को अपने बाल डोनेट कर दिए हैं। बच्ची की कैंसर पीड़ित के प्रति इतनी हमदर्दी दिखाने के लिए हर कोई उसकी बहादुरी की तारीफ कर रहा है।
KG की बच्ची ने कैंसर पेशेंट को डोनेट किए अपने बाल
बच्ची की मां अनुसुइया सीमा चकमा ने बताया कि हमें बेंगलुरु के एक एनजीओ से जानकारी मिली थी कि नागपुर कैंसर इंस्टीट्यूट में एक औरत का कैंसर का इलाज चल रहा है। साथ ही उन्हें हेयर ट्रांसप्लांटेशन के लिए बाल की जरूरत थी। इसके बाद हमने अपनी बेटी के बालों को डोनेट करने का फैसला किया। साथ ही उन्होंने कहा कि हम कृतज्ञ होंगे अगर हमारी बेटी के बाल कैंसर पेशेंट के हेयर ट्रांसप्लांटेशन में इस्तेमाल किए जाएं।
बालों को दान करने के लिए बच्ची थी बहुत उत्साही
अनुसुइया ने आगे बताया कि जब अनुसुइया घोष से उसके लंबे बालों को डोनेट के बारे में पूछा तो वो अपने बालों को दान करने के लिए बहुत उत्साही थी। बच्ची की मां ने बताया कि मैं और मेरे पति छोटे-छोटे सामाजिक कार्य करते रहते हैं, तो हमने सोचा कि हमें कैंसर पीड़ित के लिए कुछ करना चाहिए, इसके बाद हमने अपनी बेटी के बालों को दान करने का फैसला किया।
सीमा के पिता भी जुड़े हैं सोशल सर्विस से
बता दें कि सीमा महात्मा गांधी मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल में अध्यापिका हैं। इसके अलावा वो नेशनल सर्विस स्कीम प्रोग्राम ऑफिर हैं। वहीं, उनके पिता अनिमेश घोष कई सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन से जुड़े हुए हैं।