Who Is Diva Flawless: सोशल मीडिया पर फैशन के नाम पर महिलाएं अजीब-अजीब हरकतें करने से भी बाज नहीं आती हैं। एक ऐसी ही लड़की है दिवा फ्लॉलेस जो अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए जानी जाती है। दिवा अक्सर अपनी बोल्ड फोटो और वीडियो की वजह से चर्चाओं में बनी रहती है। पहले दिवा बिना सलवार के वीडियो बनाती थी, अब उसने बिना ब्लाउज के साड़ी पहन फोटो बनानी शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर उसे देखने वालों की संख्या भी इतनी लंबी है कि गिनती ही भूल जाएंगे।
कौन है दिवा फ्लॉलेस?
अपने अतरंगी फैशन सेंस और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाने वाली दिवा फ्लॉलेस एक मशहूर मॉडल हैं। इसके अलावा वो कनाडाई सिंगर, गीतकार और टिकटॉक स्टार हैं। दिवा डिजिटल कंटेंट क्रिएटर होने के साथ-साथ फैशन लाइफस्टाइल और फिटनेस इन्फ्लुएंसर भी हैं। दिवा का जन्म कनाडा में हुआ था और वहीं से उन्होंने अपनी स्कूलिंग की थी।
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल का दामाद कौन? जिनकी शादी में नाचते दिखे मुख्यमंत्री
दिवा फ्लॉलेस नेट वर्थ
दिवा जितनी फेमस हैं उतनी ही अमीर भी हैं। सोशल मीडिया पर वो अक्सर छाई रहती हैं। दिवा के पास पैसों की कोई कमी नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिवा करीब 1-2 मिलियन दौलत की मालकिन हैं। इसके अलावा उनके पास महंगी गाड़ियां और घर भी है।
अश्लीलता फैलाने के लगे आरोप
दिवा पर कई बार अश्लीलता फैलाने के भी आरोप लगे हैं। वो पहले बिना सलवार के वीडियो बनाती थीं और सोशल मीडिया पर पोस्ट करती थीं। अब तो उन्होंने एक कदम आगे बढ़ाते हुए बिना ब्लाउज के वीडियो बनाने शुरू कर दिए हैं। दिवा की फैन फॉलोइंग काफी शानदार है। दिवा को इंस्टाग्राम पर 5.9 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
यह भी पढ़ें: पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुली एक और ‘मुस्कान’ की पोल, ऐसे ही बेगुनाह निकला था सांप