कानपुर में 'इश्क, सस्पेंस और हाईवोल्टेज ड्रामे' का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दो लड़कियां 'बॉयफ्रेंड' को लेकर मारपीट करती हुई दिख रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़की दूसरी लड़की के बाल पकड़कर उसे घसीट रही है. फिर थप्पड़ों की बरसात कर देती है. सड़क पर मारपीट का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना कानपुर के यशोदा नगर बाईपास की बताई जा रही है. दोनों युवतियों के बीच पहले किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक होती है. फिर एक लड़की आपा खो बैठती है और दूसरी को सड़क पर पटक देती है. दोनों लड़कियों में खूब मारपीट होती है.
---विज्ञापन---
यह भी बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियां सहेलियां हैं. एक लड़की को अपनी सहेली पर ही शक था कि वो उसके बॉयफ्रेंड से बात करती है. इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ. वीडियो में एक लड़की दूसरी लड़की को कह रही है कि तुमने मेरे बॉयफ्रेंड को बाबू क्यों कहा. वह आरोप लगाती है कि तुम मेरे प्रेमी को प्रपोज कर रही हो.
---विज्ञापन---
जब झगड़ा हो रहा था तब वहां काफी लोग मौजूद थे. लेकिन किसी ने भी दोनों लड़कियों को अलग नहीं करवाया. बल्कि लोग वहां खड़े होकर मोबाइल से कैमरे में ड्रामा को कैद करते रहे.
हालांकि, अभी तक पुलिस को किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं मिली है. वीडिया वायरल होने के बाद पुलिस लड़कियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. इसके बाद दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि यह मामला सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग करने और मारपीट का है.