TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर छाई जूडी डेंच और उदयपुर के दर्जी की मुलाकात, यहां देखें VIDEO

फिल्म ‘The Best Exotic Marigold Hotel’ की शूटिंग के दौरान हॉलीवुड अभिनेत्री जूडी डेंच उदयपुर के एक आम दर्जी के घर पहुंचीं और खास जैकेट सिलवाई. दर्जी की जुबानी सुनाई यह कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोकल कारीगरों के हुनर को नई पहचान दे रही है.

ऐसा कहते हैं हुनर की कोई सीमा नहीं होती और सच्ची काबिलियत खुद रास्ता बना लेती है. राजस्थान के उदयपुर से सामने आई एक ऐसी ही कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें दुनिया की मशहूर और ऑस्कर विजेता अभिनेत्री जूडी डेंच एक आम दर्जी के घर पहुंच गईं.

यह दिलचस्प किस्सा उदयपुर के Sandouk House of Fashion के मालिक दर्जी ने सोशल मीडिया पर साझा किया है. उन्होंने बताया कि फिल्म ‘The Best Exotic Marigold Hotel’ की शूटिंग के दौरान जूडी डेंच उदयपुर में थीं. उन्हें एक खास जैकेट की नकल बनवानी थी, लेकिन शहर में काफी खोजने के बाद भी उन्हें मनपसंद दर्जी नहीं मिला. आखिरकार किसी परिचित के जरिए उन्हें इस स्थानीय दर्जी के बारे में जानकारी मिली.

---विज्ञापन---

दर्जी के मुताबिक, जूडी डेंच उनकी दुकान पर नहीं, बल्कि सीधे उनके घर पहुंचीं और बेहद सादगी से अपनी जरूरत बताई. उन्होंने जैकेट की डिजाइन समझाई और कहा कि उन्हें बिल्कुल वैसी ही जैकेट चाहिए. दर्जी ने भी पूरे ध्यान और मेहनत से जैकेट तैयार की, जो जूडी डेंच को बहुत पसंद आई.

---विज्ञापन---

दर्जी ने यह भी बताया कि इस दौरान उनकी मुलाकात फिल्म के अन्य कलाकारों बिल नाइगी, देव पटेल और मैगी स्मिथ से भी हुई. उन्होंने एक पुरानी फोटो भी साझा की है, जिसमें जूडी डेंच उनके घर में खड़ी नजर आ रही हैं. यही फोटो और कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इस किस्से को खूब पसंद कर रहे हैं.

जूडी डेंच भले ही 90 साल की उम्र पार कर चुकी हों, लेकिन आज भी वे एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हैं. उन्होंने ‘Skyfall’, ‘Mrs. Brown’, ‘Iris’ जैसी कई यादगार फिल्मों में काम किया है और 7 जेम्स बॉन्ड फिल्मों में ‘M’ का किरदार निभाकर खास पहचान बनाई है.

यह कहानी सिर्फ एक मुलाकात नहीं, बल्कि इस बात की मिसाल है कि बड़े से बड़े सितारे भी छोटे शहरों के हुनरमंद कारीगरों पर भरोसा करते हैं. यह न सिर्फ उस दर्जी के लिए गर्व का पल है, बल्कि देश के लोकल कारीगरों और उनके हुनर पर गर्व करने की वजह भी.


Topics:

---विज्ञापन---