जानकारी के मुताबिक JioBook अक्टूबर 2022 में ही लॉन्च होगा। लेकिन पहले यह स्कूलों और सरकारी संस्थानों में काम करने वाले लोगों को ही दिया जाएगा। इसके बाद इसे मार्केट में उतारने की तैयारी है। पहले केवल इसका 4G वर्जन ही आ रहा है। इसके 5G वर्जन पर अभी काम चल रहा है।
यह होंगी खासियत
यह 4जी अनेबल्ड JioBook होगा। Jio ने इसे Qualcomm (QCOM.O) और Microsoft के साथ मिलकर बनाया है। इसकी कीमत 15 हजार और टैक्स अतिरिक्त रहने का अनुमान है। JioBook में आर्म लिमिटेड टेक्नोलॉजी की प्रोसेसर चिप लगी है। इसमें JioOS और Windows OS है। JioBook का निर्माण भारत में Flex द्वारा किया जा रहा है। इसमें टच की पैड होगा। कैमरा व वीडियो कॉल सुविधा भी होगी।
अभीपढ़ें– गैजेट्ससेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें