स्टूडेंटस के लिए आया JioBook, कीमत कम और फीचर्स भरपूर, देखें फर्स्ट लुक
Jio-Book-Laptop.jpg
JioBook Laptop: भारत में बजट फोन में तहलका मचाने के बाद अब Reliance Jio अपना पहला कम कीमत का लैपटॉप लेकर आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इसका नाम JioBook रखा है।
अभी पढ़ें – OPPO A17: आ गया बजट फ्रेंडली Smartphone, देखकर आप भी कहेंगे- अभी खरीदना है!
पहले स्टूडेंटस को मिलेगा
जानकारी के मुताबिक JioBook अक्टूबर 2022 में ही लॉन्च होगा। लेकिन पहले यह स्कूलों और सरकारी संस्थानों में काम करने वाले लोगों को ही दिया जाएगा। इसके बाद इसे मार्केट में उतारने की तैयारी है। पहले केवल इसका 4G वर्जन ही आ रहा है। इसके 5G वर्जन पर अभी काम चल रहा है।
यह होंगी खासियत
यह 4जी अनेबल्ड JioBook होगा। Jio ने इसे Qualcomm (QCOM.O) और Microsoft के साथ मिलकर बनाया है। इसकी कीमत 15 हजार और टैक्स अतिरिक्त रहने का अनुमान है। JioBook में आर्म लिमिटेड टेक्नोलॉजी की प्रोसेसर चिप लगी है। इसमें JioOS और Windows OS है। JioBook का निर्माण भारत में Flex द्वारा किया जा रहा है। इसमें टच की पैड होगा। कैमरा व वीडियो कॉल सुविधा भी होगी।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.