TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Japan Earthquake Viral Video: भूकंप के झटकों से कैसे जापान में आई सुनामी! X पर वीडियो वायरल

Japan Earthquake Video Viral: सोशल मीडिया पर जापान में आए भूकंप के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर भूकंप की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

 Japan Earthquake Viral Video: साल 2024 की शुरुआत जापान के लिए काफी खराब साबित हुई। साल के पहले दिन ही देश की धरती तेज भूकंप के झटकों से फट गई। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.6 मापी गई है। भूकंप के बाद जापान के मौसम विभाग ने सुनामी की चेतावनी जारी की। इस भूकंप ने पूरे उत्तरी मध्य जापान को हिला कर रखा है। भूकंप के बाद समुद्र का भी वॉटरलेवल काफी बढ़ गया है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने सुनामी का अलर्ट जारी करते हुए इशिकावा, निगाटा और टोयामा प्रान्त के तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जल्द से जल्द घर खाली करने की चेतावनी दी है। जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर जापान के भूकंप के कई सारे वीडियो सामने आने लगे।        

X पर ट्रेंड कर रहे ये कीवर्ड

इन वीडियो के साथ कुछ कीवर्ड भी काफी ट्रेंड कर रहे हैं, जैसे- #JAPAN, #Earthquake, #Japan और #tsunami... इन कीवर्ड के साथ जो वीडियो सामने आए हैं, वो यकीनन काफी डरावने हैं। कई वीडियो में भूकंप की वजह से पार्किंग में खड़ी गाड़ियां हिलती हुई दिख रही हैं। वहीं कई वीडियो में समुद्र की लहरें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं।         खबर अपडेट की जा रही हैं...


Topics:

---विज्ञापन---