Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

IRCTC: भारतीय रेलवे के ‘इमरजेंसी टिकट’ सिस्टम पर छिड़ी बहस, यूजर्स ने जोमैटो से कर डाली तुलना

IRCTC: ट्रेन की तत्काल टिकट बुक कर रहे यात्री IRCTC के सिस्टम से काफी नाराज हैं, क्योंकि वह समय से टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं। जिसको लेकर एक्स पर भारतीय रेलवे की आलोचना हो रही है।

IRCTC: भारतीय रेलवे टिकट बुकिंग को आसान बनाने के लिए सिस्टम में कई बदलाव करता है। लेकिन इसके बावजूद भी लोगों को समय से टिकट नहीं मिल पाता है। जिसकी वजह से IRCTC को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर एक यूजर को तत्काल टिकट बुक करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। इसपर एक यूजर ने एक्स पर रेल मंत्री के लिए पोस्ट किया। जिसमें उसने लिखा कि रेल मंत्री को एक बार तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग करके देखनी चाहिए। ये भी पढ़ें: मोबाइल पर सबसे अधिक क्या देख रहे भारतीय? रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

तत्काल टिकट नहीं होता बुक

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रेन के तत्काल बुकिंग को लेकर बहस छिड़ गई है। जिसमें एक यूजर ने इस परेशानी को रेल मंत्री के संज्ञान में लाने के लिए एक पोस्ट किया। जिसमें लिखा गया कि रेल मंत्री तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए एक बार IRCTC वेबसाइट का इस्तेमाल जरूर करके देखें। उसने लिखा कि तत्काल टिकट बुक करने के समय वेबसाइट या ऐप सुबह 10 बजे काम नहीं करता। वहीं, जब तक आप लॉग इन करेंगे, तब तक सभी टिकटें खत्म हो जाती हैं।

पोस्ट हुआ वायरल

टिकट को लेकर किया यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी। कई यूजर्स ने इस इस पर सहमति जताते हुए वेबसाइट के ठीक 10 बजे डाउन हो जाने पर अपने अनुभव शेयर किए। वहीं, कुछ यूजर्स ने IRCTC को इसमें सुधार करने के सुझाव दिए। एक यूजर ने एजेंटों को भी टिकट न मिलने का कारण बताया। जिसमें कहा गया कि वह ज्यादा टिकट खरीद लेते हैं और उनको ब्लैक में बेचते हैं।

जोमैटो, ओला या उबर से IRCTC की तुलना

रविसुतंजानी ने IRCTC की तुलना जोमैटो से की। जिसमें कहा गया कि हर दिन लाखों ऑर्डर का जोमैटो इंतजाम करता है। वहीं, पीक ऑवर्स या त्योहारों के दौरान यह ऑडर्स बढ़ जाते हैं। इसके अलावा ओला, उबर भी बड़े ऑर्डर संभालते हैं। हालांकि IRCTC की तुलना पर एक यूजर ने इसे मूर्खतापूर्ण तुलना बताया। ये भी पढ़ें: विमान पर बिजली गिरने का डराने वाला वीडियो वायरल, देखकर खुली रह जाएंगी आंखें


Topics:

---विज्ञापन---