Iran Air Strike in Pakistan Memes Viral: ईरान ने मंगलवार शाम को पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की। इसको लेकर ईरान ने कहा कि अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड की तरफ से यह एयर स्ट्राइक पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी संगठन जैश अल-अदल के ठिकानों पर किया था। वहीं, पाकिस्तान ने दावा किया है कि इस हवाई हमले में 2 बच्चों की जान चली गई है और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ईरान का यह हमला उन्हें बर्दाश्त नहीं है और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। जहां पूरी दुनिया में इस हमले को लेकर खलबली मची हुई है। वहीं, सोशल मीडिया पर इस हमले और ईरान-पाकिस्तान पर काफी मीम्स वायरल हो रहे हैं।
पाकिस्तान के रिएक्शन पर Memes
सोशल मीडिया पर लोग ईरान के हमले पर सामने आए पाकिस्तान के रिएक्शन को लेकर सबसे ज्यादा मीम्स बना रहे हैं, जो खूब वायरल हो रहे हैं। इन मीम्स में पाकिस्तान के रिएक्शन पर ताना मारा जा रहा है। मीम्स में ईरान के एयर स्ट्राइक पर पाकिस्तान का रिएक्शन काफी ठंडा और कमजोर दिखाया जा रहा है।
क्या सोच रहे हैं भारतीय
इसके अलावा सोशल मीडिया पर पाकिस्तान पर ईरान के हमले को लेकर भारतीयों की प्रतिक्रियाएं को लेकर भी कई मीम्स बना जा रहे हैं, जो काफी वायरल हो रहे हैं। इन मीम्स में सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के वीडियो का इस्तेमाल किया जा रहा है। एक मीम्स वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी की पुरानी क्लिप है, जिसमें वे कह रहे हैं 'आप लोग रोना बंद कीजिए मेरे तक आवाज आ रही हैं।' एक दूसरे मीम्स वीडियो में मुख्यमंत्री योगी विधानसभा में हंसते दिखाई दे रहे हैं।