पलक झपकते ही कैसे अपराधी बदल लेते हैं नंबर प्लेट? IPS ने शेयर किया वीडियो
कैसे कुछ ही सेकंण्ड में बदल गया नंबर प्लेट
Fake Number Plate IPS Video : ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद गाड़ी से फरार हो जाते हैं और जब पुलिस गाड़ी की जांच करती है तो नंबर फर्जी निकलते हैं। आखिर कैसे सीसीटीवी में कैद गाड़ियों के नंबर बदल जाते हैं। IPS ने इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक शख्स दिखा रहा है कि कैसे पलक झपकते ही गाड़ी का नंबर प्लेट बदल जाता है।
IPS राहुल प्रकाश ने X पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक शख्स बता रहा है कि कैसे पलक झपकते ही उसके गाड़ी का नंबर छुप जाता है। फिर चाहकर भी पुलिस गाड़ी को खोज नहीं पाती लेकिन कोई कितना भी शातिर हो, कभी ना कभी तो उससे भी गलती हो ही जाती है।
कैसे छिपाया नंबर प्लेट?
शख्स ने बताया कि कार में एक डिवाइस लगी हुई है, जो रिमोट कंट्रोल से ऑपरेट होती है। रिमोट दबाते ही नंबर प्लेट के सामने एक दूसरा प्लेट आ जाता है जिस पर लिखा होता है कि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन अभी नहीं हुआ है, या उसकी जगह कोई भी नंबर लिखा जा सकता है।
शख्स ने बताया कि ये डिवाइस उसे ऑनलाइन मिली, जिसकी कीमत करीब 12 हजार रुपये है। वीडियो में शख्स ने दिखाया कि कैसे बटन दबाते ही गाड़ी का असली नंबर प्लेट छुप जाता है और उसके आगे नकली प्लेट आ जाता है। अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद खुद को बचना के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल करते हैं।
यह भी पढ़ें : Zomato से ऑर्डर किया फिश फ्राई, जवाब मिला- पानी में गई; वायरल हो गई चैट
वीडियो शेयर कर IPS राहुल प्रकाश ने लिखा, "हाईटेक अपराधी, नंबरप्लेट बदलने का तरीका।" इस पर तमाम लोगों के कमेंट्स भी आ रहे हैं। एक ने लिखा कि अगर इसने ऑनलाइन मंगवाया है तो बेचने वाली कंपनी पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। एक ने लिखा कि जब ये सब बता रहा है और इसका वीडियो क्यों बनाया जा रहा है। एक ने लिखा कि इतना दिमाग अगर सही जगह लगाता तो आज कुछ सम्मान पाते लेकिन इन्हें तो खुराफात ही करनी है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.