TrendingUP T20 League 2024Paris Paralympics 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Haryana Assembly Election 2024Aaj Ka Rashifal

---विज्ञापन---

Influencer Tena Jaiin: एक सहमी, उदास और निराश लड़की कैसे बनी सफल कंटेंट क्रिएटर? जानें

Influencer Tena Jaiin’s Story: एक शख़्स जिसका अंतर्मन बहुत ही उदास या भ्रमित है उसमें निश्चित ही छुपी हुई प्रतिभाएं भी हो सकती हैं बस उसे सही समय पर सही मार्गदर्शन और उचित समर्थन की आवश्यकता होती है। कुछ ऐसा ही हुआ नई दिल्ली की टीना के साथ। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म यूट्यूब पर पायल जैन […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 3, 2023 21:13
Share :

Influencer Tena Jaiin’s Story: एक शख़्स जिसका अंतर्मन बहुत ही उदास या भ्रमित है उसमें निश्चित ही छुपी हुई प्रतिभाएं भी हो सकती हैं बस उसे सही समय पर सही मार्गदर्शन और उचित समर्थन की आवश्यकता होती है। कुछ ऐसा ही हुआ नई दिल्ली की टीना के साथ। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म यूट्यूब पर पायल जैन चैनल वर्तमान में युवकों और युवतियों के बीच सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला और लोकप्रिय चैनल है।

टीना जैन के बारे में बाद करें, तो वे पायल जैन की छोटी बहन हैं और अपनी बड़ी बहन पायल जैन के साथ तरह तरह के आकर्षक वीडियो बनाने में सहयोग करती हैं और वर्तमान में अपने विशेष रूप से मज़ेदार और वास्तविक जीवन की घटनाओं के वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर तूफान ला रही हैं।

टीना स्कूली शिक्षा के दौरान एक शांत और शांतिप्रिय लड़की हुआ करती थी। उनके लिए मनोरंजन क्षेत्र या यूट्यूब प्लेटफ़ॉर्म में प्रवेश करना पूरी तरह से एक अविश्वस्नीय चीज थी क्योंकि वे अपने करियर विकल्पों के बारे में उलझी हुई थी। करियर विकल्पों की तलाश करते करते कुछ समय में ही उन्हें अपनी आंतरिक प्रतिभा का एहसास हुआ और उन्होंने कंटेंट मेकिंग में अपने कदम आगे बढ़ाये।

टीना अपने इस सफ़र के बारे में बताती हैं कि मैं एक औसत दर्जे की छात्रा थी और मुझे यह आभास था कि ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे मैं जीवन में पूरा कर सकती हूं। मैंने हिंदू कॉलेज में दर्शनशास्त्र ऑनर्स के साथ किया लेकिन कोर्स में रुचि ना होने के कारण इसे बीच में ही छोड़ दिया। फिर मैंने एफडीडी आई, नोएडा में फुटवियर डिजाइनिंग की और योग शिक्षण और वास्तु परामर्श में भी एक कोर्स किया, लेकिन कुछ अपूर्णता की भावना के कारण मैं सफल ना हो सकी और मुझे निराशा हुई और मुझे अपना काम विश्वसनीय नहीं लगा।

उसके बाद एक दिन मुझे इंस्टाग्राम पर वीडियो में परफॉर्म करने का ऑफर मिला। जब ये ऑफर मुझे मिला, तो मैं काम करने के लिए बहुत उत्साहित थी साथ ही कुछ वीडियोज़ में काम करने के बाद मुझे इसमें और अधिक दिलचस्पी होने लगी क्योंकि कैमरे के सामने अभिव्यंजक और रचनात्मक होने का अपने ही अंदर एक छिपा हुआ गुण मुझे मिला। टीना और उनकी बहन पायल ने फिर पायल जैन यूट्यूब चैनल लॉन्च किया और बाकी सब कुछ सामने है।

उनके चैनल ने सोशल मीडिया पर केवल दो वर्षों में 1 मिलियन दर्शकों और ग्राहकों को आकर्षित किया। टीना ने आगे कहा, जब मैं कमेंट और मैसेजेस पढ़ती हूं तो बहुत सम्मानित और प्रशंसनीय महसूस करती हूं साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा दुनिया भर के कई लोगों को प्रेरित करती है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

Edited By

Dilip Chaturvedi

First published on: Feb 02, 2023 09:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version