IND vs PAK Many Videos Viral: दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियन ट्रॉफी मैच शुरू हो गया है। इससे पहले भारत ने पिछले मैच में जीत दर्ज की थी। वहीं, पाकिस्तान को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। आज जो मैच भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है, उसे लेकर भारतीय लोगों में काफी उत्साह है। इस मुकाबले में भारत की जीत के लिए कहीं कोई पूजा-हवन कर रहा है तो कहीं कोई इबादत कर रहा है। वहीं, कुछ लोगों ने भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने के लिए इस मैच को लेकर गाना गाया है।
पटना में हवन पूजन
बिहार के पटना में क्रिकेट प्रेमियों द्वारा भारत की जीत के लिए पूजा और हवन किया जा रहा है। यहां पंडित हवनकुंड में भारत की जीत की कामना करते हुए हवन पूजन करते दिख रहे हैं। वीडियो में क्रिकेट प्रेमी भारतीय जर्सी पहने हुए हाथों में खिलाड़ियों की फोटो लेकर बैठे दिख रहे हैं।
शमी के घर बैठी इबादत
वहीं उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के भाई ने अपने परिवार के साथ टीम इंडिया की जीत के लिए इबादत की। इस मौके पर डॉ. मुमताज ने कहा कि मोहम्मद शमी ने 2023 क्रिकेट विश्व कप के बाद शानदार वापसी की है। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच काफी दिलचस्प होगा। आज के मैच में भाई मोहम्मद शमी 6-7 विकेट लेंगे।