TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

इंडिगो फ्लाइट अटेंडेंट ने नागालैंड के मंत्री को लिखा प्यारा नोट, Temjen Imna ने शेयर किया पोस्ट

IndiGo flight attendant note For Nagaland minister Temjen Imna: फ्लाइट अटेंडेंट के नोट को शेयर करते हुए मंत्री ने कैप्शन में लिखा- आसान भाषा में... मेरे को फोन नंबर नहीं दिया।

तेमजेन इम्ना अलोंग की फाइल फोटो और सोशल मीडिया पर शेयर किया गया नोट।

IndiGo flight attendant note For Nagaland minister Temjen Imna: नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलोंग ने हाल ही में इंडिगो की फ्लाइट से यात्रा की थी। इस दौरान एक फ्लाइट अटेंडेंट ने नागालैंड के मंत्री के लिए एक प्यारा सा नोट लिखा, जो सोशल मीडिया पर वायरल है। फ्लाइट अटेंडेंट की ओर से लिखे गए नोट को खुद नागालैंड के मंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है।

वायरल पोस्ट के मुताबिक, फ्लाइट अटेंडेंट ने लिखा- डियर सर, फ्लाइट संख्या 6ई (513) DEL-CCU में आपका साथ हमें अच्छा लगा। आप हमेशा की तरह बहुत प्यारे लग रहे थे। मुझे आपको अपना फोन नंबर देना चाहिए था, लेकिन हमारा सरनेम एक ही है, इसलिए हम मूल रूप से 'भाई और बहन' हैं। इंडिगो के साथ उड़ान भरने के लिए धन्यवाद।

---विज्ञापन---

फ्लाइट अटेंडेंट के नोट को शेयर करते हुए मंत्री ने कैप्शन में लिखा- आसान भाषा में... मेरे को फोन नंबर नहीं दिया। बता दें कि नागालैंड के मंत्री अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने नई दिल्ली से कोलकाता की यात्रा इंडिगो फ्लाइट से की थी। ये नोट उसी दौरान का बताया जा रहा है। बता दें कि तेमजेन इम्ना अलोंग नागालैंड के पर्यटन और उच्च शिक्षा मंत्री हैं। मंत्री की ओर से शेयर किए गए इस पोस्ट को अब तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पोस्ट पर अलग-अलग तरह के कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा- हाहाहा... सर, आपने स्कूल के दिनों में प्रार्थना के दौरान शपथ ली होगी। सभी भारतीय आपस में भाई और बहन हैं।

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---