TrendingIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Indian Railway: भोपाल से आने-जाने वाली दो ट्रेनें रद्द, 6 का रास्ता बदला, यहां जानिए सबकुछ

Indian Railway: रेलवे यात्रियों के लिए जरूरी खबर है, भोपाल से आने जाने वाली दो ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त कर दिया है, जबकि 6 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है, ऐसे में शादियों के सीजन में रेल यात्रियों को परेशानियां हो सकती हैं। बताया जा रहा है रेलवे ने सुधार कार्यों की वजह […]

Indian Railway
Indian Railway: रेलवे यात्रियों के लिए जरूरी खबर है, भोपाल से आने जाने वाली दो ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त कर दिया है, जबकि 6 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है, ऐसे में शादियों के सीजन में रेल यात्रियों को परेशानियां हो सकती हैं। बताया जा रहा है रेलवे ने सुधार कार्यों की वजह से यह बदलाव किया है। बता दें कि इससे पहले भी कई ट्रेनें निरस्त हो चुकी हैं।

9 से 12 दिसंबर ट्रेनें निरस्त रहेंगी

इंडियन रेलवे की तरफ से बताया गया कि यह सभी ट्रेनें 9 से 12 दिसंबर तक प्रभावित रहेंगी, ऐसे में असुविधा से बचने के लिए रेल यात्री पूछताछ के लिए एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी ले सकते हैं। रेलवे ने बताया कि प्री नान-इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलाकिंग काम की वजह से यह ट्रेनें प्रभावित हुई है।

इन दो ट्रेनों को किया गया निरस्त

गाड़ी संख्या 19811 कोटा-इटावा एक्सप्रेस 8 दिसंबर से 12 दिसंबर तक निरस्त की गई है। गाड़ी संख्या 19812 इटावा-कोटा एक्सप्रेस 9 दिसंबर से 13 दिसंबर तक निरस्त की गई है। इसके अलावा गाड़ी संख्या 11603/11604 कोटा-बीना-कोटा मेमू 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक कोटा-अटरू-कोटा स्टेशन के मध्य चलेगी और अटरू-बीना-अटरू के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। ऐसे में लोकल के यात्रियों को भी यह ट्रेन निरस्त होने से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

इन ट्रेनों के रूट बदले गए

गाड़ी संख्या 14813/14814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 9 दिसंबर से 11 दिसंबर 2022 तक वर्तमान में कोटा-रुठियाई-बीना-भोपाल मार्ग की जगह, कोटा–नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल मार्ग होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस 8 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलकर वर्त्तमान मार्ग रूठियाई-कोटा की जगह रूठियाई-मक्सी-नागदा-कोटा मार्ग होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 10 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलकर वर्त्तमान मार्ग कोटा-रूठियाई की जगह कोटा-नागदा-मक्सी-रूठियाई मार्ग होकर चलेगी। इंडियन रेलवे की तरफ से बताया गया कि पश्चिम मध्य रेल कोटा मंडल के सालपुरा के सोली एवं छाबड़ा गुगोर स्टेशन पर प्री नान-इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलाकिंग काम किया जाना है, यह काम 9 से 12 दिसंबर तक चलेगा, जिसके चलते 2 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है, इसके अलावा रूठियाई-कोटा सेक्शन लाइन के दोहरीकरण काम होना है, जिससे 6 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है। शादी के सीजन में इन ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.