TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Viral Video: रिन्युअल के लिए आए पासपोर्ट की हालत देख अधिकारी ने पीट लिया माथा, आप भी चकरा जाएंगे

Indian Passport Video Viral On Social Media: पासपोर्ट की हालत को देखते हुए किसी ने उसका एक वीडिया बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

Indian Passport Video Viral On Social Media: अगर किसी भी व्यक्ति को विदेश जाना है या वहां रहना है तो उसके लिए उसके पास पासपोर्ट का होना बहुत ही जरूरी है। हम सभी जानते है कि एक पासपोर्ट ही विदेश में आपकी पहचान का आधार होता। नियमों के अनुसार जिनके पास भी पासपोर्ट है उन्हें समय- समय पर इसे रिन्यू करवाना जरूरी होता। ऐसे ही एक पासपोर्ट का रिन्यू करते हुए आधिकारी का दिमाग घूम गया। पासपोर्ट की हालत को देखते हुए किसी ने उसका एक वीडिया बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल में ऐसी दिखी पासपोर्ट की हालत

आमतौर पर तो पासपोर्ट में व्यक्ति के विदेश यात्रा का विवरण लिखा होता है। इस 59 सेकंड के वीडियो में साफ देखा सकता है कि किसी ने इस पासपोर्ट को घर की डायरी समझ लिया है। पासपोर्ट में लोगों के मोबाइल नंबर, घर का हिसाब-किताब और बाकी कई और अन्य बाते लिखी हुई है। पासपोर्ट में लिखी ये सारी बाते समझ पाना काफी मुश्किल है क्योंकि ये मलयालम भाषा में लिखा हुआ है। इस वीडियो को @DPrasanthNair नाम के हैंडल से X पर पोस्ट किया गया है। यह भी पढ़ें: ये कैसा प्यार! बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए लड़के ने क्रूज बुक किया, लड़की ऐसे भड़की, ब्रेकअप कर लिया

कुछ ही घंटों में मिलियन बार देखा गया वीडियो

इस वीडियो को महज कुछ ही घंटों में मिलियन बार देखा जा चुका है। इस वीडियो पोस्ट करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा- 'एक बुजुर्ग सज्जन ने अपना पासपोर्ट रिन्यूअल के करवाने के जमा किया है। लेकिन उनके घर में किसी ने इसके साथ जाने ये क्या किया? हालांकि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं थी।' इस वीडियो पोस्ट पर लोगों के तहर-तरह कमेंट आ रहे हैं।


Topics: