मध्य प्रदेश की शिवपुरी की ये कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. जहां एक बेजुबान की वफादारी देखने को मिली, जिसकी चारों तरफ तारीफ हो रही है. मामला कुछ ऐसे है कि एक गांव में, एक पालतू कुत्ते ने मौत के बाद भी अपने मालिक का साथ छोड़ने से इनकार कर दिया. वह पूरी रात शव की रखवाली करता रहा, अंतिम यात्रा में साथ चला और अंतिम संस्कार के दौरान ऐसे शांति के साथ बैठा रहा जिसने हर देखने वाले को भावुक कर दिया.
40 साल के जगदीश प्रजापति का शव सोमवार को घर में फंदे से लटका मिला था. जब परिवार वाले वहां पहुंचे तो देखा कि उनका कुत्ता शव के पास बेसुध बैठा था, जैसे वह उसकी रखवाली कर रहा हो. पूरी रात कुत्ता वहां से नहीं हटा.
---विज्ञापन---
अगली सुबह, जब शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा था तो कुत्ता ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे करीब चार किलोमीटर तक दौड़ा. गांववालों ने देखा कि कुत्ता रुक नहीं रहा है. फिर उसे ट्रॉली पर ही बैठा लिया गया. पोस्टमार्टम हाउस पर भी वह पास ही बैठा रहा. इसके बाद वह शव के साथ वापस गांव लौट गया.
---विज्ञापन---
श्मशान घाट पर भी कुत्ता चिता के पास बैठा रहा. इस दौरान उसने न कुछ खाया और न पिया. उसके वहां से हटाने की खूब कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं हटा. इस पालतू कुत्ते का वीडियो इंटरनेट पर वायरल है. इंटरनेट यूजर्स कुत्ते की खूब तारीफ कर रहे हैं.
हालांकि, जगदीश ने आत्महत्या क्यों की, इसकी वजह अभी पता नहीं चल पाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.