सोशल मीडिया पर बेशक सब कुछ सुंदर और अच्छा दिखाई देता है लेकिन इसके पीछे का काला सच अब धीरे-धीरे सबके सामने आने लगा है. सोशल मीडिया पर दिखने वाली रील्स और दूसरों की बिल्कुल परफेक्ट दिख रही लाइफ ने अब आम लोगों की जिंदगी पर अपना असर डालना शुरू कर दिया है. इन रील्स को लगातार देख रहे पति-पत्नी के बीच भी अब दरार आनी शुरू हो गई है. वहीं, अब तलाक के मामलों के कारण भी पहले से काफी अलग सुनाई देने लगे हैं. अब फैमिली कोर्ट में सिर्फ घरेलू हिंसा या फिर मार पीट के मामले नहीं आ रहे हैं बल्कि ऐसे अजीबोगरीब वजहें सामने आ रही हैं जिन्हें सुनकर कोर्ट और काउंसलर तक हैरान हैं.
हाल ही में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक पत्नी को अपने पति का रहन सहन नहीं पसंद है. दरअसल, भोपाल में बीते लंबे समय से ऐसे ही अजीबोगरीब मामले फैमिली कोर्ट में दस्तक दे रहे हैं जिन्हें सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे और सोचने लगेंगे कि क्या तलाक लेने का ये भी कारण हो सकता है?
---विज्ञापन---
पत्नी को नहीं पसंद पति का रहन-सहन
बता दें कि भोपाल के बैरसिया इलाके में एक मंदिर के पुजारी की पत्नी सब-इंस्पेक्टर बन गई. पति ने पत्नी को एसआई बनने में पूरा सहयोग और साथ दिया. लेकिन पत्नी के SI बनने के बाद अचानक उसके व्यवहार में बदलाव आ गया. अब ये मामला फैमिली कोर्ट में पहुंचा है.
---विज्ञापन---
पत्नी का आरोप है कि उसका पति पंडिताई करता है और सिर पर चोटी रखता है, जो उसे पसंद नहीं है. पत्नी का कहना है कि पति की धार्मिक जीवनशैली और उसकी सोच से उसका तालमेल नहीं मैच हो पा रहा है. इसी वजह से अब वह उसके साथ नहीं रहना चाहती है. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद काउंसलिंग के निर्देश दिए थे. फिलहाल मामले की सुनवाई अभी भी जारी है.
वहीं, सोशल मीडिया पर दूसरों की दिखाई देने वाली रील्स और उनकी परफेक्ट जिंदगी से आम लोग खुद की लाइफ को कंपेयर कर रहे हैं जिसका असर उनके निजी जीवन पर भी पड़ने लगा है.
सोशल मीडिया बन रहा तलाक की वजह
वहीं, फैमिली कोर्ट में काउंसलर शैली ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के कपल्स सोशल मीडिया पर दिखने वाली परफेक्ट जिंदगी से खुद की तुलना करने लगे हैं. रील्स में दिखने वाले फेस फिल्टर, फिट बॉडी और ग्लैमरस लाइफ से प्रभावित होकर लोग अपने जीवनसाथी से अवास्तविक उम्मीदें पाल लेते हैं. नतीजा यह कि छोटी-छोटी बातें भी तलाक की वजह बन रही हैं. पिछले कुछ दिनों में लगातार पति-पत्नी में झगड़े की वजह सोशल मीडिया और एक दूसरे के प्रति खूबसूरत दिखने की एक्सपेक्टशंस ज्यादा सामने आ रही है.