TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Holi 2023: होली पर वायरल हो रहे हैं ये मजेदार मुहावरे, जानें किसका क्या है मतलब?

Holi 2023: होली में आने में अभी कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर होली (Holi 2023) को लेकर मजेदार मीम्स, गाने, फोटोज आने शुरू हो गए हैं। सोशल मीडिया पर होली को लेकर मुहावरों की एक लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल मुहावरों की लिस्ट में हिंदी […]

Holi 2023: होली में आने में अभी कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर होली (Holi 2023) को लेकर मजेदार मीम्स, गाने, फोटोज आने शुरू हो गए हैं। सोशल मीडिया पर होली को लेकर मुहावरों की एक लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल मुहावरों की लिस्ट में हिंदी के कुछ चुनिंदा मुहावरे दिए गए हैं। इन मुहावरों को होली से जोड़कर मजेदार मतलब निकाला गया है। ये लिस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इन मुहावरों की लिस्ट नीचे हैं जिनमें ट्रेंडिंग मतलब के साथ हम आपको इन मुहावरों के असली मतलब भी बताएंगे। (नोट- बुरा न मानो होली है)

हिंदुओं के प्रमुख त्योहार में से एक है होली

बता दें कि होली (Holi 2023) हिंदुओं का एक प्रमुख त्योहार है। हिंदू पौराणिक कथाओं में इसका विस्तार से जिक्र भी मिलता है। कथा के अनुसार, भगवान विष्णु के भक्त प्रह्लाद की रक्षा खुद उन्होंने की थी। प्रह्लाद की बुआ होलिका को वरदान मिला था कि वो आग से नहीं जल पाएंगी। भगवान से मिले वरदान का फायदा उठाते हुए होलिका ने प्रह्लाद को मारने की कोशिश की थी। लेकिन जब होलिका आग के बीच में प्रह्लाद को लेकर बैठीं तो वो भस्म हो गई। इसके बाद से बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर होली का पर्व मनाया जाता है। होली के एक दिन पहले होलिका जलाई जाती है।


Topics:

---विज्ञापन---