ये थ्री व्हीलर मिनटों में बन जाता है 2 व्हीलर, हीरो ने पेश की ‘क्रांतिकारी’ गाड़ी
Surge S32
Hero Surge S32: देश में लगातार नए नए मॉडल की गाड़ियां आ रही हैं। कंपनियां इस बात का ध्यान रख रही है कि ऐसी गाड़ी पेश किया है, जिसका लोग कई तरह से उपयोग कर सकें। हीरो ने एक ऐसी ही गाड़ी को पेश किया है। एक तीन पहिया गाड़ी को दो पहिया स्कूटर में भी बदला जा सकता है। इसका वीडियो भी सामने आया है।
हीरो मोटोकॉर्प ने जयपुर में आयोजित हीरो वर्ल्ड 2024 में सर्ज एस32 (Surge) मल्टीपर्पज थ्री-व्हीलर का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया है। ये थ्री-व्हीलर के साथ-साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में भी काम करेगा। यह स्कूटर कुछ ही मिनटों में थ्री व्हीलर से जुड़ सकता है और अलग हो सकता है।
हर्ष गोयनका ने हीरो के इस थ्री-व्हीलर का वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा कि हीरो ने एक क्रांतिकारी तिपहिया वाहन पेश किया है जो भारतीय इंजीनियरिंग की भावना और सरलता को प्रदर्शित करते हुए दोपहिया वाहन में बदला जा सकता है। ये वाकई आश्चर्यजनक है।
वीडियो पर लोगों की टिप्पणियां
एक ने लिखा कि ऑटोमोबाइल में भारतीय इंजीनियरिंग गजब का काम कर रही है। एक ने लिखा कि वाकई ये काफी उपयोगी है और लोगों की जरूरतों को पूरा कर सकता है। अब जल्द ही ये बाजार में आए तो लोगों की दिलचस्पी पता चले। एक ने लिखा कि ये आइडिया तो पुराना है, गांव के लोग इसे जुगाड़ से चलाते हैं, इसको कॉपी किया है।
यह भी पढ़ें : हनीमून पर गोवा की जगह गया अयोध्या और काशी, पत्नी ने डाल दी तलाक की अर्जी
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि कितना इनोवेटिव आइडिया है। मुझे लगता है कि ऐसे वाहन ऑटोमोबाइल बाजार में क्रांतिकारी बदलाव लाएंगे। एक ने लिखा कि ये भारतीय लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है, क्योंकि अभी तक भारतीय अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए जुगाड़ का इस्तेमाल करते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.