सड़क पर पार्क कर दिया हेलीकॉप्टर, लोग बोले- हद है; तेजी से वायरल हो रहीं तस्वीरें
Helicopter
Helicopter parked on Road: आसमान में उड़ने वाला हेलीकॉप्टर अगर आपको सड़क पर नजर आए तो कैसे लगेगा, लेकिन यह सच है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में एक हेलीकॉप्टर सड़क के बीच खड़ा मिला और देखते-देखते कुछ ही देर में भीषण जाम लग गया। जाम की एक वजह यह भी रही कि लोग इसे देखने के लिए उमड़ पड़े।
उधर, कुछ लोगों ने सड़क पर खड़े हेलीकॉप्टर की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। एक यूजर द्वारा शेयर फोटो को 20 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं। सड़क पर पार्क हेलीकॉप्टर की फोटो बेंगलुरू की यह या फिर किसी और शहर की? इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस जारी है।
बेंगलुरु की बताई जा रही फोटो
सोशल मीडिया एक्स पर अमन सुराना नाम की यूजर ने पोस्ट किया है। उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है 'बेंगलुरु के ट्रैफिक का कारण...। वहीं, बारीकी से देखने पर यह फोटो हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) का लग रहा है। यूजर ने दावा किया है कि ये तस्वीर बेंगलुरु की है।
5 लाख महिलाओं के खाते में कब आएगा कितना पैसा? सीएम शिवराज सिंह ने कर दिया खुलासा
यह फोटो 7 सितंबर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सड़क पर खड़े हेलीकॉप्टर की फोटो को अब तक 20 हजार से अधिक व्यूज हासिल हो चुके हैं। इस फोटो को लाइक करने का सिलसिला धमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, लोगों का कहना है कि हद है कि लापरवाही की कि कोई शख्स सड़क पर अपने हेलीकॉप्टर को कैसे पार्क कर सकता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.